WB Corona Report: पश्चिम बंगाल में कोरोना ने फिर फैलाई दहशत, दो दिन में दो लोगों की गई जान
पश्चिम बंगाल में कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहा है. राज्य में 2 दिनों में 2 लोगों की जान इस वायरस के कारण चली गई है.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में कोरोना ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. राज्य में गत दो दिनों में दो लोगों की कोरोना से मौत की खबर सामने आ रही है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, मृतकों में पांच वर्षीय एक शिशु और 81 वर्षीय एक वृद्धा शामिल हैं. राज्य में इस वर्ष कोरोना से मौत की यह पहली घटना है. मृत महिला का नाम प्रमिला देवी है, जो मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी.
दो दिन में दो लोगों की गई जान
शनिवार को बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में उसका निधन हो गया. वहीं, गत गुरुवार को बीसी राय अस्पताल में पांच साल वर्षीय बच्चे की मौत हुई थी. वह उत्तर 24 परगना के दक्षिण दाड़ी का रहनेवाला था. कई दिनों से आइसीयू में था. स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे वेंटिलेशन पर रखा गया.
बता दें कि कुछ महीने पहले कोरोना के नये स्ट्रेन ओमिक्रोन ने तहलका मचाया था. लेकिन राज्य पर इसका कोई खास असर नहीं दिखा था. लेकिन इन दिनों मौसम में बदलाव के साथ कई लोग बुखार, सर्दी, खांसी और सिरदर्द से पीड़ित हो रहे हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञ पहले ही आशंका जता चुके हैं कि यह कोविड के नये स्ट्रेन का असर है.
21 हजार से अधिक लोगों की जा चुकी है जान
कोरोना के पहले लहर से लेकर अबतक पश्चिम बंगाल में इस वायरस ने जमकर कहर मचाया है. राज्य में कोविड-19 के 21.2 लाख से भी अधिक मामले मिल चुके हैं. वहीं इस वायरस से अबतक 21 हजार 500 लोगों से भी अधिक की जान जा चुकी है. हालांकि राज्य और देश में कोरोना के मामले अब थम चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के शानदार काम और वैक्सीनेशन के जरिए इस वायरस को रोकने में काफी मदद हुई है.