Loading election data...

Jharkhand News: झारखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोरोना ब्लास्ट, 14 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव

Jharkhand News: रिम्स के चिकित्सक ने परिजनों को बताया कि बच्ची के लंग्स व ब्लड में काफी इंफेक्शन हो गया था. सभी लक्षण कोरोना के सामान थे. रविवार को इस बच्ची का विधि विधान से बनहरदी गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इसी बीच एक और बच्ची की तबीयत बिगड़ गयी. जांच के बाद वह कोविड संक्रमित पाई गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2022 9:06 PM
an image

Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा स्थित स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रविवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है. यहां रविवार को 125 की जांच में 14 छात्राएं कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं. करीब एक साल के बाद फिर से एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिलने से दहशत फैल गयी है. ये पूरा मामला विद्यालय की एक बच्ची की मौत के बाद सामने आया है. चंदवा के उपप्रमुख अश्विनी मिश्र के हस्तक्षेप के बाद विद्यालय को अगले सात दिन तक के लिये बंद कर दिया गया है.

एक छात्रा की मौत

जानकारी के अनुसार वर्ग नौ में पढ़नेवाली सुशीला कुमारी (पिता रामजी टाना भगत बनहरदी) की तबीयत शुक्रवार 22 जुलाई को खराब हो गयी थी. विद्यालय प्रबंधन की पहल पर बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में भर्ती कराया गया, यहां उसका कोविड टेस्ट निगेटिव आया था. शनिावर 23 जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे बच्ची को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. तत्काल उसे सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया गया. वहां चिकित्सकों ने उसकी हालत देख तत्काल रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में छात्रा को भाप व अन्य दवाइयां भी दी गयीं. रात करीब एक बजे उसकी मौत हो गयी.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : लातेहार के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 14 छात्राएं कोरोना संक्रमित

कोरोना जांच में छात्रा पायी गयी संक्रमित

रिम्स के चिकित्सक ने परिजनों को बताया कि बच्ची के लंग्स व ब्लड में काफी इंफेक्शन हो गया था. सभी लक्षण कोरोना के सामान थे. रविवार को इस बच्ची का विधि विधान से बनहरदी गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इसी बीच रविवार की सुबह विद्यालय की एक और बच्ची की तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन में उसे भी सीएचसी चंदवा लाया गया. यहां जांच के बाद वह कोविड संक्रमित पाई गई. परिजनों को सूचित कर उसे तत्काल रिम्स रेफर कर दिया गया.

Also Read: ISC Class 12 Result 2022 : साइंस में वत्सल, कॉमर्स में पूजा व आर्ट्स में डिंपल संत जेवियर्स स्कूल के टॉपर

14 कोरोना संक्रमित

कोरोना का मामला सामने आने के बाद सीएचसी की पहल पर एक जांच टीम विद्यालय पहुंची. यहां सभी बच्ची व शिक्षाकर्मियों का कोविड टेस्ट किया गया. कुल 125 लोगों की जांच में 14 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इन लोगों को विद्यालय परिसर में ही कोरेंटिन किया गया है. बताते चलें कि शुक्रवार 22 जुलाई को भी जांच के दौरान यहां की तीन बच्ची कोरोना संक्रमित पायी गयी थी. इलाज के बाद तीनों को होम कोरेंटिन भेज दिया गया है. एक साथ इतनी बच्चियों के संक्रमित पाये जाने के बाद शहर में दहशत का माहौल है.

Also Read: Jharkhand News: CRPF जवानों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर गिरिडीह में पलटी, सभी की स्थिति सामान्य

उपप्रमुख के हस्तक्षेप के बाद विद्यालय बंद

चंदवा के उपप्रमुख अश्विनी मिश्र के हस्तक्षेप के बाद विद्यालय को अगले सात दिन तक के लिये बंद कर दिया गया है. इस संबंध में श्री मिश्र ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने डीएसई से बात की थी. उन्होंने बताया कि वार्डन को इससे संबंधित आदेश दे दिया गया है. श्री मिश्र ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नंद कुमार पांडेय से बात कर टीकाकरण व बूस्टर डोज टीका तथा जांच की गति बढ़ाने की बात कही है. सामाजिक दूरी का पालन करते हुये मास्क पहनने को लेकर लोगों को जागरूक करने की बात भी उन्होंने कही है.

रिपोर्ट : सुमित कुमार, चंदवा, लातेहार

Exit mobile version