फिर कोरोना की आहट, राज्य में कमेटी बनाने का निर्देश,स्वास्थ्य सचिव आज करेंगे बैठक

विश्व के कई देशों में एक बार फिर के कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी परिस्थिति पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य सचिव को कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया है.

By Shinki Singh | December 22, 2022 12:42 PM

विश्व के कई देशों में एक बार फिर के कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी परिस्थिति पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य सचिव के नेतृत्व में उच्चस्तरीय कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया है. गंगासागर मेला की तैयारियों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव से निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कोविड विशेषज्ञों को लेकर एक कमेटी का गठन करने के लिए भी कहा.

Also Read: गंगासागर मेला : मुख्य सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा,समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री की बैठक कल
स्वास्थ्य सचिव आज करेंगे बैठक

वहीं, बैठक के दौरान राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम ने बताया कि कोरोना की परिस्थिति को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की है और अधिकारियों को सर्विलांस बढ़ाने के लिए कहा है. गौरतलब है कि राज्य में कोरोना की परिस्थिति को लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे और आगे की रूपरेखा तैयार करेंगे. कोरोना से बचाव के लिए उचित कदम उठाया जाएगा. हमारा प्रयास है कि कोरोना के मामलों को बढ़ने ना दिया जायें. इसके लिये युद्धस्तर पर तैयारी की जाएगी.

Also Read: जामताड़ा से कोलकाता आकर कर रहे थे ठगी, पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा
कोविड-19 की लहर से निपटने के लिए प्रशासन तैयार

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि वह कोविड-19 की किसी भी संभावित लहर से निपटने के लिए तैयार है. पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ सिद्धार्थ नियोगी ने कहा कि राज्य में कोविड-19 का प्रसार नहीं होने देने के लिए नियमित रूप से जांच और निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा: हम राज्य में किसी भी संभावित स्थिति से निबटने के लिए तैयार हैं. चीजें नियंत्रण में है. लेकिन हम एहतियात बरतना जारी रख रहे हैं. गौरतलब है कि पिछली बार कोरोना की लहरों को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है.

Also Read: 22 जनवरी से कोलकाता में संगीत के सरताज बिखेरेंगे सुर लहरी

Next Article

Exit mobile version