Loading election data...

COVID-19: अलीगढ़ में थम रही तीसरी लहर, 24 घंटे में आये 26 नये कोरोना के मामले

अलीगढ़ में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. जिले में पिछले 24 घंटे में 26 कोरोना के नये मामले सामने आए हैं. संक्रमित मामलों की संख्या घटकर 256 रह गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2022 4:10 PM
an image

Aligarh News: कोरोना की तीसरी लहर अब थमती हुई नजर आ रही है. अलीगढ़ में अब कोरोना का प्रकोप लगातार घट रहा है. 24 घंटे में मात्र 26 कोरोना के नये मामले सामने आए हैं. संक्रमित मामलों की संख्या घटकर 256 रह गई है. होम आइसोलेशन में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की भी संख्या बढ़ रही है.

24 घंटे में केवल 26 केस

अलीगढ़ में कोरोना के मरीज लगातार घट रहे हैं. सोमवार देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार 26 कोरोना संक्रमित केस आए हैं. 118 को स्वस्थ होने पर होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया है. अब अलीगढ़ में 256 सक्रिय कोरोना रोगी हैं.

187 हैं सक्रिय कंटेनमेंट जोन

अलीगढ़ में कोरोना केस की संख्या घटने के साथ ही कंटेनमेंट जोन भी घट रहे हैं. अब 187 सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं. निगरानी समितियों ने 53 घरों का भ्रमण किया. लक्षण वाले 42 लोगों को मेडिकल किट दीं गईं.

Also Read: UP Chunav 2022: गोरखपुर में 4 फरवरी से नामांकन होगा शुरू, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सलाह

स्वास्थ्य विभाग ने सलाह दी है कि कोरोना केस की संख्या कम हुई है, लेकिन कोरोना खत्म नहीं हुआ है, लापरवाही न बरतें. कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगाएं. सर्दी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में दिक्कत हो तो कोविड की जांच अवश्य कराएं. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. मास्क का प्रयोग करें. हाथ को साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

Also Read: UP News: लखनऊ में आइएएस दंपत‍ि का व‍िवाद पहुंचा थाने, महिला IAS ने कहा- हनीमून पर ही खुल गई थी पति की पोल

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Exit mobile version