14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19: अलीगढ़ में घट रहे कोरोना के मामले, बढ़ रही डिस्चार्ज मरीजों की संख्या

अलीगढ़ में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. वहीं होम आइसोलेशन में रहकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 24 घंटे में जिले में 177 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वहीं 249 मरीज डिस्चार्ज होकर घर गए है.

Aliagrh News: अलीगढ़ वासियों के लिए कोरोना संक्रमण को लेकर एक अच्छी खबर है. जहां एक ओर संक्रमितों की संख्या रोजाना घट रही है, वहीं दूसरी ओर घर पर ही होम आइसोलेशन में रहकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 24 घंटे में जिले में 177 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वहीं 249 मरीज डिस्चार्ज होकर घर गए है.

177 संक्रमित मिले, 249 डिस्चार्ज हुए

अलीगढ़ में कोरोना के मरीज लगातार घट रहे हैं. शुक्रवार को 177 कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई. अब जनवरी महीने के 21 दिन में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 3018 हो गई है. 249 मरीज को स्वस्थ होने पर होम आइसोलेशन और हास्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है. अब अलीगढ़ में 1304 सक्रिय कोरोना रोगी हैं.

  • 18 जनवरी को मिले 229 मरीज

  • 19 जनवरी को मिले 207 मरीज

  • 20 जनवरी को मिले 178 मरीज

  • 21 जनवरी को मिले 177 मरीज

Also Read: पद्मविभूषण पं. बिरजू महाराज की अस्थियां गंगा में विसर्जित, परिवार वालों ने नम आंखों से दी विदायी
यहां मिले नए कोरोना पोजिटिव

अलीगढ़ के टप्पल में 10, इगलास में 9, लोधा में 3, चंडोस में 10, अकराबाद में 7, खैर में 10, जवां में 11 रोगी संक्रमित मिले. वहीं शहर के नंदन वन मैलरोज, अवंतिका फेस टू, सासनी गेट, लोधीपुरम, नगला मौलवी, जीवनगढ़, ज्ञान सरोवर, शताब्दी नगर, कुलदीप बिहार, राधाकुंड, इंजीनियरिंग कॉलोनी, अचला नगला, प्रेम नगर आदि में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए.

Also Read: वाराणसी में पति ने फोन पर कहा- तलाक..तलाक..तलाक, पत्नी ने थाने में दर्ज कराया मामला

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें