Agra News: राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील

राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर पॉजिटिव होने की जानकारी दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2022 2:40 PM

Agra News: प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इस बीच आगरा के राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सांसद ने कोरोना के लक्षण दिखने पर अपना कोविड-19 टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया, लेकिन तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से अब दिल्ली रेफर कर दिया गया है.

आगरा के तीनों सांसद कोरोना पॉजिटिव

सासंद की तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें आगरा से दिल्ली रेफर कर दिया गया है. इससे पहले आगरा के तमाम जनप्रतिनिधि भी संक्रमित हो चुके हैं. आगरा में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं अब आगरा शहर से ताल्लुक रखने वाले तीनों सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील 

राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि ‘पिछले कई दिनों से मैं अस्वस्थ था जिसके चलते मैंने अपनी कोरोना की जांच कराई और कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी से अनुरोध है जो भी लोग मेरे संपर्क में गत पिछले दिनों में आयें हैं कृपया अपना ध्यान रखें और आवश्यकता अनुसार जांच करायें.’

विधायक भी कोरोना पॉजिटिव

सांसदों में सबसे पहले केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल कोरोना संक्रमित हुए थे. उनके बाद सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर ने भी स्वास्थ्य खराब होने पर कोरोना का टेस्ट कराया तो उनका टेस्ट भी पॉजिटिव आया. और अब आगरा से राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. तो वहीं विधायक योगेंद्र उपाध्याय भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत

Next Article

Exit mobile version