झारखंड में रविवार को कोरोना के 105 नये संक्रमित मिले हैं. इनमें धनबाद से 25, सिमडेगा में 13, लोहरदगा में 11, गिरिडीह से 11, जामताड़ा नौ, जमशेदपुर (पू सिंहभूम) से आठ, रामगढ़ में छह, गुमला में चार, हजारीबाग में तीन, लातेहार में तीन, गढ़वा से तीन, कोडरमा से दो, प सिंहभूम से दो व रिम्स में दो के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने पुष्टि की है. राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,135 पहुंच गया है. वहीं कुल एक्टिव केस 608 है. हालांकि राहत की बात है कि कुल 1,135 संक्रमितों में से 490 स्वस्थ हो गये है. पूर्वी सिंहभूम में अबतक सबसे ज्यादा 173 कोरोना संक्रमित मिले है, जिसमें एक्टिव केस 144 है. वहीं सिमडेगा में 91 संक्रमित हो गये है. लोहरदगा में संक्रमितों की संख्या 16 पहुंच गयी है.
राज्यसभा के चुनाव में खेल आंकड़े का है़ यूपीए गठबंधन ने दो उम्मीदवार उतार कर चुनावी रोमांच पैदा कर दिया है़ दो सीटों के लिए हो रहे चुनाव में झामुमो की एक सीट पक्की है़ झामुमो प्रत्याशी शिबू सोरेन का राज्यसभा पहुंचना तय है़ं वहीं दूसरी सीट पर भाजपा के दीपक प्रकाश भी चुनावी आंकड़े के पास है़ लेकिन भाजपा की दो से अधिक वोटों पर सेंधमारी हुई, तो मामला इधर-उधर हो सकता है़ भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पर कानूनी शिकंजा है़
हालांकि वह कोर्ट की अनुमति लेकर वोटिंग के लिए आ सकते है़ लेकिन सत्ता पक्ष रास्ते में अड़ंगा लगा सकता है़ वहीं सरयू राय ने भी अब तक अपना पत्ता नहीं खोला है़ यूपीए की कोशिश होगी कि भाजपा के ग्राफ को 27 से नीचे रखा जाये़ इसके बाद दूसरी प्राथमिकता के सहारे सीट निकालने की कोशिश हो़ हालांकि यूपीए गठबंधन कोई बड़ा उलटफेर करने में सक्षम होता है, तभी कांग्रेस के शहजादा अनवर के लिए कोई रास्ता निकल सकता है़
चतरा जिले के पिपरवार थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मियों ने रंगदारी में हिस्सा देना बंद करने के बाद बहेरा गांव के सलमान की गोली मार कर हत्या की थी. सीबीआइ ने मामले की जांच के बाद कोर्ट में पेश अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है. राज्य में पहली बार किसी केंद्रीय जांच एजेंसी ने पुलिस द्वारा की गयी हत्या का कारण रंगदारी में हिस्सा नहीं देना बताया है. इस मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर घटना के दूसरे दिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. लेकिन पुलिस और सीआइडी ने इसे गैर-इरादतन हत्या का मामला करार दिया था. हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति आनंद सेन ने पुलिस और सीआइडी की जांच को ‘घटिया जांच’की संज्ञा देते हुए स्वत: ही सीबीआइ को जांच का आदेश दिया था.
अब देशभर में जिला, राज्य और नेशनल स्तर पर स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआइ) स्कूली खेलों का आयोजन नहीं करा सकेगा. देशभर में आयोजित होनेवाली स्कूली खेल स्पर्धाओं से लाखों रुपये की हेरफेर होने और खराब संचालन के कारण इसे खेल मंत्रालय ने अपनी मान्यता सूची से हटा दिया है. एसजीएफआई अलग-अलग राज्यों में स्कूली शिक्षा विभाग और फिर जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में खेलों का आयोजन कराता है. इसके लिए शिक्षा निदेशालय साल भर की खेल गतिविधियों का खेल कैलेंडर भी जारी करता है.
खेल मंत्रालय द्वारा एसजीएफआइ को अपनी मान्यता सूची में शामिल नहीं करने से हजारों खिलाड़ियों का भविष्य भी दांव पर लग गया. एसजीएफआई द्वारा जारी किये गये खेल प्रमाण पत्रों के आधार पर नेशनल स्तर के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स ग्रेडेशन, सालाना स्कॉलरशिप, खेल कोटा और रेलवे की सुविधाओं के साथ सरकारी नौकरी का लाभ नहीं मिलेगा. अधिकांश प्रमाण पत्रों पर जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर होते हैं. इसके बाद खेल विभाग के अधिकारियों के भी हस्ताक्षर इन प्रमाण पत्रों पर होते हैं. इससे इन प्रमाण पत्रों की प्रमाणिकता पर बहुत बड़ा सवाल उठेगा.
कचहरी स्थित वेंडर मार्केट के दूसरे तल्ले की 47 दुकानों को नगर निगम बंदोबस्त करेगा. इसके लिए 40 रुपये प्रति वर्गफीट की दर निर्धारित की गयी है. मतलब 100 वर्गफीट की दुकान लेने पर चार हजार रुपये किराया प्रति माह देना होगा. इसके अलावा 18 प्रतिशत जीएसटी भी संबंधित व्यक्ति को देना होगा. जो भी व्यक्ति दुकान लेने के इच्छुक हैं, वो निगम की बाजार शाखा में 500 रुपये जमा कर फॉर्म ले सकते हैं. जून के अंत में बोली लगा कर सभी दुकानों का आवंटन किया जायेगा. दुकान लेने के इच्छुक व्यक्तियों के बीच बोली के आधार पर दुकान का आवंटन किया जायेगा. मतलब हर दुकान के लिए लोग बोली लगायेंगे. जो सर्वाधिक बोली लगायेगा, उसे ही दुकान मिलेगी.