Loading election data...

COVID-19 : “खाद्य सामग्री या अखबार नहीं फैलाता कोरोना”

कोरोना वायरस दुनिया के 186 देशों में फैल चुका है. भारत में कोरोना से पीड़ित पांच लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना से संक्रमण को लेकर दहशत है.

By Shaurya Punj | March 22, 2020 4:06 AM

कोलकाता : कोरोना वायरस दुनिया के 186 देशों में फैल चुका है. भारत में कोरोना से पीड़ित पांच लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना से संक्रमण को लेकर दहशत है. ऐसे में कोरोना को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

संक्रमण के इस दौर में कोरोना वायरस से ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर फैल रहे फेक न्यूज से भी बचना बहुत जरूरी है. फेक न्यूज भी महामारी का रूप ले रही. यह हमारी समस्याओं को और बढ़ा सकता है. कोरोना से बचने के लिए हम क्या करें और क्या न करें यह जानने के लिए एसएसकेएम (पीजी) के पूर्व इएनटी विशेषज्ञ व बीआर सिंह हॉस्पिटल (सियालदह) के कंसलटेंट इएनटी विशेषज्ञ डॉ कुंतल माइती से प्रभात खबर ने बात की.

डॉ माइती ने बताया कि कोरोना रेसपिरेटरी वायरस है. यह सांस, आंख, नाक व मुंह से हमारे शरीर में फैल सकता है. यह वायरस इंसान से फैलता है न कि अखबार, घड़ी, पेन, चश्मा या खाने-पीने की सामान्य चीजों से. आपके मन में किसी तरह का संदेह हो, तो खाने-पीने की चीजों को अच्छी तरह से पका कर खा सकते हैं. इसके साथ साफ-सफाई पर जोर देना बहुत जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version