Loading election data...

Coronavirus: हरियाणा में कोरोना विस्फोट, पांच जिलों में मिनी लॉकडाउन, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल पर लगे ताले

Coronavirus, New Guideline, Lockdown in Hariyana: हरियाणा में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार सख्त हो गई है और फिर से पाबंदियों का दौर लौटने लगा है. प्रदेश के पांच जिलों में एहतियातन मिनी लॉक डाउन लगा दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2022 7:21 AM

Coronavirus, New Guideline, Lockdown in Hariyana: हरियाणा में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार सख्त हो गई है और फिर से पाबंदियों का दौर लौटने लगा है. प्रदेश के पांच जिलों में एहतियातन मिनी लॉक डाउन लगा दिया गया है. स्कूल कॉलेज के साथ सिनेमा हॉल, थिएटर, जिम को बंद कर दिया गया है. सरकार ने कहा है कि 12 जनवरी तक ये पाबंदियां लागू रहेंगी.

फिर लौटा पाबंदियों का दौर: गौरतलब है कि हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकुला, अंबाला और सोनीपत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. जिसे देखते हुए सरकार ने पाबंदिया बढ़ा दी है. इसके अलावा सरकार ने इन जिलों में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है. स्कूल, पार्क, जिम बंद करने के अलावा सरकार ने दफ्तरों में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ काम करने के निर्देश दिए है. वहीं, मॉल और बाजार को शाम पांच बजे तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

सरकार की गाइडलाइन: बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने राज्य में कोरोना वैक्सीन को लेकर भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. पेट्रोल पंप, शराब की दुकानों में बिना वैक्सीनेशन की दोनों डोज लिए कोई सेवा नहीं मिलेगी. ऑटो में भी उन्हीं लोगों को यात्रा करने की अनुमति होगी जिन्होंने टीके की दोनों डोज ले ली है. मॉल, रेस्तरां समेत अन्य सार्वजनिक जगहों पर बिना दोनों वैक्सीन की दोनों डोज लिए कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पाएगा.

हरियाणा में कोरोना के बढ़ रहे हैं मामले: गौरतलब है कि हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकुला, अंबाला और सोनीपत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते दिन राज्य में कोरोना के साढ़े 5 सौ से ज्यादा मामले मिले. जिसमें 3 से के करीब मामले अकेले गुरुग्राम से हैं. वहीं फरीदाबाद में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 पार गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. कोबिड को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सख्त पाबंदियां लगा दी है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version