कोरोना गाइडलाइन का कोडरमा में सख्ती से नहीं हो रहा पालन, प्रशासनिक व्यवस्था के साथ लोग भी दिख रहे बेपरवाह

jharkhand news: कोडरमा में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ते संख्या के बीच संभावित तीसरी लहर को लेकर लोग सशंकित हैं. इसके बावजूद कहीं भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं दिख रहा है. आज भी लोग बिना मास्क के देखा जा रहे हैं. वहीं, सोशल डिस्टैंसिंग को भी भूल गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2021 8:27 PM

Coronavirus Update News: कोडरमा जिले में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है उससे आशंका जतायी जा रही है कि कहीं तीसरी लहर की चपेट में लोग आ तो नहीं गये हैं. खासकर पिछले एक सप्ताह के अंदर जिस तेजी से मामले सामने आये हैं उससे कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर भी चर्चा जोरों पर है. हालांकि, विभाग स्तर से अब तक एक भी ऐसे मामले की पुष्टि नहीं की गई है.

इसके बावजूद पर जिस तेजी से जिले में संक्रमण फैल रहा है उससे इस नये वैरिएंट के असर और दूरगामी प्रभाव को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इन स्थितियों के बीच ओमिक्रोन की जांच को लेकर 20 संक्रमितों का जीनोम सिक्वेंसिंग करते हुए भुनेश्वर भेजा गया है, पर आज तक रिपोर्ट अप्राप्त है. ऐसे में विभाग की स्थानीय स्तर पर चिंताएं भी बढ़ रही है. खासकर जिस तेजी से संक्रमित मिल रहे हैं उससे डॉक्टर भी चिंतित दिख रहे हैं.

इस बीच स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर लगातार प्रयास किए जाने के दावे किए जा रहे हैं, पर बात जब कोविड अनुरूप व्यवहार को लेकर आती है, तो जिले में हर तरफ लापरवाही का आलम दिख रहा है. कोविड गाइडलाइन के पालन को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था की सख्ती कहीं नजर नहीं आ रहा है, तो आमलोग भी कम बेपरवाह नहीं दिख रहे हैं. एक सप्ताह में जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय केस बढ़कर 179 हो गये हैं, पर अभी भी हाट-बाजार से लेकर कार्यस्थल तक में अधिकतर लोग बिना मास्क के दिख जाते हैं. यही नहीं, सोशल डिस्टैंसिंग की तस्वीर तो कहीं नहीं दिखती.

Also Read: Coronavirus Update News: नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, कोडरमा SP और DFO सहित 63 नये संक्रमित मिले
स्वास्थ्य कर्मी लगातार चपेट में, शहरी क्षेत्र में भी बढ़ रहा दायरा

सोमवार को जिन 63 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है उसमें दो बड़े पदाधिकारी हैं. डीएफओ व एसपी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनके अलावा सदर अस्पताल के कई कर्मियों के भी संक्रमित होने की सूचना है. वहीं, एसडीओ कार्यालय का एक अन्य कर्मी, मरकच्चो की महिला चिकित्सक भी संक्रमितों में शामिल है. क्षेत्रवार बात करें, तो कई संक्रमित कोडरमा के हैं, जबकि झुमरीतिलैया के आश्रम रोड, बाईपास रोड, मरकच्चो, मरकच्चो के जामू, बैंक आफ बड़ौदा से एक, केटीपीएस से एक, जयनगर के कटाहडीह, चंदवारा आदि जगहों से भी संकमित मिले हैं.

सदर में मात्र चार मरीज भर्ती, 113 होम आइसोलेशन में

विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन की मानें, तो सोमवार को सदर अस्पताल में बने डीसीएचसी में चार मरीज भर्ती हैं, जबकि दो लोग स्वस्थ होकर घर गए. वहीं 113 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं.

स्टेशन का होना बड़ा कारण, अधिकतर समय जांच नहीं

इधर, बढ़ रहे मामलों के बीच संक्रमण की रफ्तार को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन नहीं करने के अलावा पड़ोसी बिहार राज्य का सीमावर्ती जिला होना व कोडरमा में रेलवे का जंक्शन होना भी एक कारण माना जा रहा है. कोडरमा जंक्शन पर रोजाना कई एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों का ठहराव होता है. ऐसे में हजारों यात्री यहां से सफर करते हैं और यहां उतरते भी हैं.

Also Read: कोरोना का कहर कोडरमा में जारी, 26 और संक्रमित मिले, संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन बरतेगा सख्ती

कोविड के हाल के मामलों में बढ़ोतरी के बाद स्टेशन पर जांच कैंप लगाने के दावे तो हैं, पर अधिकतर समय यहां जांच की सुविधा नहीं दिखती. कभी कभार स्वास्थ्य कर्मी कैंप लगाकर जरूर दिख जाते हैं, पर अधिकतर समय ट्रेनों से उतरने वाले यात्री बिना जांच के अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं. सोमवार देर शाम सात बजे भी यहां ऐसा ही नजारा दिखा. जिस जगह पर जांच कैंप लगता है वहां पर कुछ आम लोग अलाव तापते नजर आये, तो ट्रेनों से उतरने वाले यात्री आराम से अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version