13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Hotspot in Bihar: कोरोना का बड़ा हॉट स्पॉट बना जमालपुर, एक जमाती से एक ही मोहल्ले में 13 कोरोना पॉजिटिव

कोरोना महामारी का पूर्व बिहार में सबसे बड़ा हॉट स्पॉट जमालपुर बन गया है. यहां एक ही मोहल्ले में सर्वाधिक 13 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव हैं. रविवार की मध्य रात्रि में 36 लोगों की आयी जांच रिपोर्ट में तीन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया. इनमें समाजसेवी सह पूर्व वार्ड पार्षद, सब्जी और दूध कारोबारी शामिल हैं. इस कारण कोरोना पॉजिटिव जमाती का चेन बढ़ता चला जा रहा है.

मुंगेर : कोरोना महामारी का पूर्व बिहार में सबसे बड़ा हॉट स्पॉट जमालपुर बन गया है. यहां एक ही मोहल्ले में सर्वाधिक 13 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव हैं. रविवार की मध्य रात्रि में 36 लोगों की आयी जांच रिपोर्ट में तीन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया. इनमें समाजसेवी सह पूर्व वार्ड पार्षद, सब्जी और दूध कारोबारी शामिल हैं. इस कारण कोरोना पॉजिटिव जमाती का चेन बढ़ता चला जा रहा है.

एक जमाती से 13 तक पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या

जमालपुर के वार्ड संख्या-18 की टीपटॉप गली से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 60 वर्षीय एक जमाती को उठाया था. इसकी जांच रिपोर्ट 15 अप्रैल को आयी, तो वह पॉजिटिव निकला. इसके बाद प्रशासनिक स्तर पर उसके संपर्क में आये लोगों की जांच का सिलसिला प्रारंभ हुआ. प्रशासन ने उसके परिवार और संपर्क के 26 लोगों की सूची बनाकर 16 अप्रैल को सभी लोगों का स्वाब लिया और जांच के लिए भेजा गया. इनमें जमाती के परिवार के आठ सदस्य तथा एक अन्य पड़ोसी संक्रमित पाये गये.

अगले ही दिन पुन: 17 अप्रैल को उसके संपर्क में आनेवाले 46 लोगों की सूची बनाकर उसकी जांच करायी गयी और वह रिपोर्ट जब 18 अप्रैल को मिला, तो प्रशासन को सुकून देनेवाला था. क्योंकि, 46 लोगों में एक भी पॉजिटिव मामला नहीं मिला. लेकिन, उसी दिन इस चेन के 36 अन्य लोगों की पहचान कर उसकी जांच के लिए स्वाब पटना भेजा गया था. इसकी रिपोर्ट रविवार की देर रात प्रशासन को मिली. इनमें तीन लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. इसके बाद जमालपुर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 13 हो गयी.

पुलिस मित्र में शामिल व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव

मिली जानकारी के मुताबिक, जिस मोहल्ले का कोरोना पॉजिटिव जमाती है, उसी मोहल्ले का एक समाजसेवी युवक भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेता रहा है और जमालपुर में पुलिस मित्र समूह में भी शामिल है. जब लॉकडाउन हुआ और बड़े पैमाने पर समस्याओं से जूझ रहे लोगों तक राहत पहुंचाने की बात हुई, तो उसने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. पका हुआ भोजन और सूखा राशन पुलिस मित्र समूह के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया.

पुलिस प्रशासन के संपर्क में रहा है कोरोना पॉजिटिव युवक

इतना ही नहीं बुधवार को जब जमालपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया, तो उसने पुलिस प्रशासन को हरसंभव सहायता प्रदान की. रात में ड‍्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को भी पानी, बिस्कुट और चाय पिलाने का काम किया. अर्थात् यह कोरोना पॉजिटिव युवक का संपर्क कई सामाजिक लोगों के साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से भी रहा है. इस परिस्थिति में अब जमालपुर में कोरोना की चेन लंबी होने की संभावना बढ़ गयी है.

सब्जी बेचनेवाला फिर कोरोना पॉजिटिव

दूसरा केस जो पॉजिटिव आया, वह परेशानियों से भरा हुआ है. क्योंकि, जमालपुर में एक बार पुन: सब्जी बेचनेवाला व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है. इससे पहले कोरोना पॉजिटिव जमाती के पुत्र जो सब्जी बेचने का काम करता है. वह भी कोरोना पॉजिटिव निकला है. जमालपुर में फिर से सब्जी बेचनेवाले में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद मुश्किल काफी बढ़ गयी है. क्योंकि उससे सब्जी खरीदने के चक्कर में कितने लोग उसके संपर्क में आये होंगे यह कहना मुश्किल भरा है.

दूध वाला भी हो गया कोरोना पॉजिटिव

सदर बाजार क्षेत्र में दूध का कारोबार करनेवाला एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. यह कारोबार ओलीपुर में जहां अपना खटाल चलाता है. वह कोरोना संक्रमित जमाती की गली से थोड़ी दूरी पर है. इस कारण वहां संक्रमित परिवार का आना-जाना लगा रहता है. शायद इसी कारण दूध कारोबारी संक्रमित हुआ होगा. लेकिन, वह कब से संक्रमित है और संक्रमित होने के बाद वह कितने लोगों के संपर्क में आया है, यह जांच का विषय है. क्योंकि, दूध का कारोबार होने के कारण उसके संपर्क में ना जाने कितने लोग आये होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें