आगराः ताजनगरी में कोरोना का खतरा फिर से मंडराने लगा है. दो महीने बाद 42 वर्ष के एक व्यक्ति में गुरुवार को संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्होंने एक निजी लैब में जांच कराई. जहां पर कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद लैब संचालक ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी. आज स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पर जाएगी और नमूना लेकर जांच कराएगी. साथ ही व्यक्ति के नमूने को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार विजय नगर कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति को विदेश जाना था. जिसके लिए उन्होंने निजी लैब में कोरोना की जांच कराई. निजी लैब में कराई गई जांच की रिपोर्ट में व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके बाद निजी लैब ने इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव को दी.
डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिस व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है. उसमें कोई भी लक्षण नहीं है. लेकिन फिर भी शुक्रवार को टीम व्यक्ति के घर भेजी जाएगी और उसे होम आइसोलेट किया जाएगा. वहीं व्यक्ति किस वेरिएंट से संक्रमित हुआ है. इसका पता करने के लिए एक नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एसजीपीजीआई (SGPGIMS) लखनऊ भेजा जाएगा.
Also Read: आगरा में जय श्री राम सेवा समिति कराएगी नौ दिवसीय श्री राम कथा, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री होंगे शामिल
आपको बता दें आगरा में इससे पहले जनवरी 2023 में ताजमहल देखने आए अमेरिकी दल के दो पर्यटकों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. हालांकि संक्रमण की पुष्टि के बाद जब स्वास्थ विभाग ने उन्हें ट्रेस करना चाहा तो वह उससे पहले ही जयपुर के लिए निकल चुके थे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने लोगों को सलाह दी है कि वह घर से बाहर निकले तो बिना मास्क के ना निकले. भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें. अत्यधिक सावधानी बरतें क्योंकि अभी भी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है.