पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 7,700 के पार, 300 से अधिक की मौत
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,700 से अधिक हो गई है, जबकि 300 से अधिक संक्रमितों की मौत हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 435 नये मरीज मिले हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो गई है.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,700 से अधिक हो गई है, जबकि 300 से अधिक संक्रमितों की मौत हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 435 नये मरीज मिले हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो गई है.
मरीज 7738, मृतकों की संख्या 383
सरकार द्वारा जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार पश्चिम बंगाल में अब तक 7,738 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि अब तक 383 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इनमें 72 संक्रमित मरीज अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे थे. राज्य में फिलहाल 4,236 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
94 संक्रमित, 9 की मौत
बुलेटिन में दी गयी जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 17 में से 9 मौत कोलकाता में हुई है, जबकि 94 लोग संक्रमित हुए हैं. कोलकाता में अब तक 2,684 लोग संक्रमित हो चुके हैं. अब तक 247 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 195 लोग कोरोना व 52 लोगों की मौत को-मोरबिडिटी से हुई है. पिछले 24 घंटे में दक्षिण 24 परगना जिले में 1, उत्तर 24 परगना जिले में 4 और हावड़ा, नदिया एवं पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है.
Posted By : Guru Swarup Mishra