झारखंड में अब डराने लगी है कोरोना, 88 नये संक्रमित, 1418 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, पढ़ें झारखंड की टॉप 5 खबरें…
राज्य में कोरोना संक्रमण का रफ्तार जारी है. मंगलवार को 14 जिलों में 88 पॉजिटिव केस मिले. इसके साथ ही राज्य में अब तक 1418 संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा की वर्चुअल रैली पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि जब देश और राज्य में कोरोना संक्रमण से लोगों की मौत हो रही है, तब भाजपा राजनीति के रंग में रंगी है. तो इधर, लातेहार के बालूमाथ में अवैध तरीके से हरदिन तीन दर्जन से अधिक ट्रकों में कोयला लाद कर विभिन्न प्रदेशों के ईंट भट्ठों में भेजा जा रहा था. और सबसे बड़ी बात है कि इसमें कई पुलिस पदाधिकारियों की भी मिली भगत है. इससे अलग राज्य के 61 हजार पारा शिक्षकों का स्थायीकरण होगा. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने उच्चस्तरीय बैठक कर यह बात कही है. अब विभाग के स्तर से यह प्रस्ताव कैबिनेट भेजा जायेगा. वहीं, राज्य के निजी स्कूलों की फीस के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अभिभावकों और स्कूलों के प्राचार्यों के बैठक की. जिसमें तय हुआ कि अभिभावक को लॉकडाउन अवधि की भी ट्यूशन फीस देनी होगी. टॉप 5 झारखंड में आपका स्वागत है.
राज्य में कोरोना संक्रमण का रफ्तार जारी है. मंगलवार को भी राज्य के 14 जिलों में 88 पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 1418 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से अाठ की मौत हो चुकी है. वहीं, लोहरदगा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 850 एक्टिव केस हो गये हैं.मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) से 10, पश्चिमी सिंहभूम से 12, गुमला से 12, लातेहार से पांच, रामगढ़ से सात, सरायकेला से तीन, सिमडेगा से आठ, चतरा से छह, गढ़वा से दो, पलामू से दो, कोडरमा से 16 , रांची से तीन, खूंटी व लोहरदगा से एक-एक संक्रमित मिले हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा की वर्चुअल रैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब देश और राज्य में कोरोना संक्रमण से लोगों की मौत हो रही है, तब भाजपा राजनीति के रंग में रंगी है. दूसरे देशों के राष्ट्रपति या प्रमुख कोरोना संक्रमण बढ़ने पर फूट-फूट कर रोये हैं. लेकिन हिन्दुस्तान में वर्चुअल रैली हो रही है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है भाजपा वर्चुअल रैलियां कर रही हैं. 70 हजार एलइडी लगवाकर 150 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. उन्होंने बिहार की वर्चुअल रैली पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस हिसाब से वर्चुअल रैली पर पैसे खर्च हुए उससे देशभर के मजदूरों को मुफ्त घर पहुंचाया जा सकता था. लोकतंत्र का सबसे बड़ा दरबार जनता का दरबार है. जनता आकलन कर हिसाब लेगी.
लातेहार जिले के बालूमाथ में अवैध तरीके से प्रतिदिन तीन दर्जन से अधिक ट्रकों में कोयला लाद कर विभिन्न प्रदेशों के ईंट भट्ठों में भेजा जा रहा था. यह काम स्थानीय कोयला माफिया और कई पुलिस पदाधिकारियों की मिली भगत से हो रहा था. लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद द्वारा करायी गयी जांच में इसकी पुष्टि हुई है, जिसके बाद बालूमाथ एसडीपीओ रणवीर सिंह को लातेहार मुख्यालय में रहने का आदेश दिया गया है. उनके आर्म्स गार्ड को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा बालूमाथ थानेदार सह इंस्पेक्टर राजेश मंडल को लाइन क्लोज कर दिया गया है. साथ ही इन्हें सस्पेंड करने की अनुशंसा रेंज डीआइजी से की गयी है.
राज्य के 61 हजार पारा शिक्षकों का स्थायीकरण होगा. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई उच्चस्तरीय कमेटी बैठक में इस पर सहमति बनी. विभाग के स्तर से अब प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा जायेगा. बैठक में शिक्षकों के लिए तैयार की गयी सेवा शर्त नियमावली पर विचार किया गया. नियमावली में पारा शिक्षकों के स्थायीकरण व वेतनमान के लिए सीमित परीक्षा के स्वरूप पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका. शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल लगभग 13 हजार पारा शिक्षकों को स्थायीकरण व वेतनमान के लिए परीक्षा नहीं देनी होगी. शिक्षक पात्रता परीक्षा पास पारा शिक्षकों को 5200 से 20200 का वेतनमान (मानदेय के समतुल्य ) दिया जायेगा.
राज्य के निजी स्कूलों की फीस के मुद्दे पर मंगलवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अभिभावकों और स्कूलों के प्राचार्यों के साथ अलग-अलग बैठक की. इसमें तय हुआ कि अभिभावक को लॉकडाउन अवधि की भी ट्यूशन फीस देनी होगी. वहीं, अन्य तरह की फीस पर निर्णय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया जायेगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो विद्यालय ऑनलाइन कक्षा संचालन कर रहे हैं, वही ट्यूशन फीस लेंगे. झारखंड से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
स्कूल अभिभावक पर फीस के लिए दबाव नहीं बनायेंगे. फीस को लेकर विभाग द्वारा जल्द पत्र जारी किया जायेगा. बैठक में तीन माह तक बस किराया नहीं लेने की बात कही गयी. स्कूल इस वर्ष शुल्क में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं करेंगे. स्कूलों ने एनुअल फीस से दो माह का राशि कटौती कर शेष फीस लेने की बात कही, लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी.
posted by : Pritish Sahay