बंगाल में 30 अक्टूबर तक बढ़ीं पाबंदियां, दुर्गापूजा में रात्रिकालीन प्रतिबंध में रहेगी छूट
Durga Puja|Relaxation in Lockdown|राज्य में एक से 30 अक्तूबर तक पाबंदी रहेगी और इस बीच 10 से 20 अक्तूबर तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक के नाइट कर्फ्यू में छूट रहेगी.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को कोविड-19 संबंधी पाबंदियों को 30 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि, इस दौरान सरकार ने दुर्गापूजा व लक्ष्मी पूजा को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू में कुछ दिनों की राहत दी है.
राज्य सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में एक से 30 अक्तूबर तक पाबंदी रहेगी और इस बीच 10 से 20 अक्तूबर तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक के नाइट कर्फ्यू में छूट रहेगी. यानी एक से नौ अक्तूबर और फिर 21 से 30 अक्तूबर तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.
राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी है. हालांकि, इस अधिसूचना में राज्य में लोकल ट्रेन चलाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. राज्य में फिलहाल लोकल ट्रेनें बंद हैं और यह 30 अक्तूबर तक बंद रहेंगी. इसके अलावा शिक्षण संस्थानों को भी खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है और सभी स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
Also Read: ऐसे हारेगा कोरोना?, बंगाल में वैक्सीन तो छोड़िए सिरिंज की भी किल्लत, 20 लाख की तुरंत जरुरत
गौरतलब है कि राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पाबंदियां सबसे पहले 16 मई को लागू की गयी थीं, जिन्हें नियमित अंतराल पर बढ़ाया जा रहा है. ये पाबंदियां गुरुवार को समाप्त होने वाली थीं, लेकिन सरकार ने इन्हें फिर 30 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है.
Also Read: भाजपा को वोट देने वालों को बंगाल में नहीं लगाया जा रहा कोरोना का टीका, ग्रामीणों का आरोप
Posted By: Mithilesh Jha