Corona outbreak in Bihar : सीवान में लौटे कोरोना पॉजिटिव से संक्रमित हुई मां और पत्नी
राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या मंगलवार को बढ़ कर 34 हो गयी. दो दिनों तक किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 पॉजिटिव नहीं पाया गया था. मंगलवार को जांच के बाद सीवान के संक्रमित व्यक्ति के परिवार में उसकी मां और पत्नी की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आयी है. मां की उम्र 45 साल और पत्नी की उम्र 22 वर्ष है.
पटना : राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या मंगलवार को बढ़ कर 34 हो गयी. दो दिनों तक किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 पॉजिटिव नहीं पाया गया था. मंगलवार को जांच के बाद सीवान के संक्रमित व्यक्ति के परिवार में उसकी मां और पत्नी की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आयी है. मां की उम्र 45 साल और पत्नी की उम्र 22 वर्ष है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि दो दिनों के बाद मंगलवार को सीवान में एक परिवार के दो सदस्यों में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. अरब देशों से 21 मार्च को सीवान लौटे युवक के परिवार के दोनों सदस्यों की जांच के बाद मंगलवार को रिपोर्ट प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य के 10 जिलों में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 34 हो गयी है. इनमें मुंगेर में सात, सीवान में आठ, पटना में पांच, गया में पांच, गोपालगंज में तीन, नालंदा में दो, बेगूसराय में एक, सारण में एक, लखीसराय में एक और भागलपुर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुआ है.
24 घंटे में चार संस्थानों में 4062 नमूनों की हुई जांच
प्रधान सचिव ने बताया कि राज्य में चार संस्थानों में वायरोलॉजी लैब में कोविड-19 की जांच की जा रही है. इन संस्थानों में 24 घंटों में कुल 4062 सैंपल की जांच की गयी है. उन्होंने बताया कि आरएमआरआइ में अभी तक कुल 3257 सैंपल की जांच की गयी है. इसमें 20 कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये है. संस्थान के पास 271 सैंपल की जांच लंबित है.
आइजीआइएमएस में कुल 658 सैंपलों की जांच की गयी. यहां जांच के दौरान कुल 14 सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं. संस्थान में 250 सैंपल की जांच की जानी है. डीएमसीएच, दरभंगा में अभी तक 136 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें कोई भी सैंपल पॉजिटिव नहीं पाया गया है. डीएमसीएच में 30 सैंपल की जांच अभी की जानी है. इधर, सबसे अंत में सैंपलों की जांच पीएमसीएच में की गयी. अभी तक पीएमसीएच में कुल 11 सैंपलों की जांच की गयी है. यहां पर किसी भी सैंपल में पॉजिटिव नहीं पाया गया है.