अलीगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर घटी, अब पॉजिटिव से ज्यादा डिस्चार्ज हो रहे हैं मरीज
अलीगढ़ में कोरोना के मरीज लगातार कम हो रहे हैं. जिले में आज 24 घंटे में 154 कोरोना पॉजिटिव मिले है. वहीं आज 246 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए.
Aliagrh News: अलीगढ़ में लगातार कोरोना का प्रकोप घट रहा है. अब जिले में संक्रमितों से कहीं ज्यादा मरीज ठीक होकर होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हो रहे हैं. 24 घंटे में 154 कोरोना पॉजिटिव मिले है. वहीं आज 246 महीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए.
154 संक्रमित हुए, तो 246 डिस्चार्ज
अलीगढ़ में कोरोना के मरीज लगातार घट रहे हैं. रविवार को 154 कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई. अब जनवरी महीने के 23 दिन में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 3344 हो गई है. 246 को स्वस्थ होने पर होम आइसोलेशन और हास्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है. अब अलीगढ़ में 1157 सक्रिय कोरोना रोगी हैं.
-
20 जनवरी को मिले 178 मरीज
-
21 जनवरी को मिले 177 मरीज
-
22 जनवरी को मिले 172 मरीज
-
23 जनवरी को मिले 154 मरीज
1328 हैं सक्रिय कंटेनमेंट जोन
अलीगढ़ में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी कमी आई है. अब 1328 सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं. निगरानी समितियों ने 189 घरों का भ्रमण किया. जिसके बाद संक्रमित पाए गए 224 को मेडिकल किट दीं गईं है.
Also Read: UP Chunav 2022: जेवर विधानसभा सीट पर दलबदलुओं का रहा है वर्चस्व, इस बार किसका चलेगा सिक्का?
स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सलाह
स्वास्थ्य विभाग ने सलाह दी है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाएं. भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें. कोरोना के कोई लक्षण हों, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं. सैनिटाइजर का प्रयोग करें.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़