कोरोना से जंग लड़ रहे अमिताभ बच्चन ने बताया- इन छह तरह के लोगों से रहना है दूर
Corona Positive Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नानावती अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों अभिनेताओं का स्वास्थ्य स्थिर हैं. इस बीच बिग बी ने ट्वीटर पर कुछ पंक्तियां शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि लोगों को किन-किन प्रवृत्तियों से दूर रहना चाहिए.
Corona Positive Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नानावती अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों अभिनेताओं का स्वास्थ्य स्थिर हैं. इस बीच बिग बी ने ट्वीटर पर कुछ पंक्तियां शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि लोगों को किन-किन प्रवृत्तियों से दूर रहना चाहिए.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर लिखा, ईर्ष्यी घृणी त्वसंतुष्ट: क्रोधनो नित्यशड्कितः. परभाग्योपजीवी च षडेते दुखभागिनः।। मतलब- “सभी से ईर्ष्या, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराये आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं. अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए.”
T 3595 –
*ईर्ष्यी घृणी त्वसंतुष्ट: क्रोधनो नित्यशड्कितः।*
*परभाग्योपजीवी च षडेते दुखभागिनः।।*सभी से ईर्ष्या, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराये आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं। अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए।
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 15, 2020
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर अपनी एक कविता पोस्ट की थी. उन्होंने डॉक्टर्स के सेवा भाव को अपने कविता के माध्यम से लिखा-
श्वेत वर्ण आभूषण
सेवा भाव समर्पण
ईश्वर रूपी देवता ये
पीड़ितों के संबल ये
स्वयं को मिटा दिया
गले हमें लगा लिया
पूजा दर्शन के स्थान ये
परचम इंसानियत के
T 3594 –
श्वेत वर्ण आभूषण
सेवा भाव समर्पण
ईश्वर रूपी देवता ये
पीड़ितों के संबल ये
स्वयं को मिटा दिया
गले हमें लगा लिया
पूजा दर्शन के स्थान ये
परचम इंसानियत के
~ अब
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 14, 2020
इससे पहले अमिताभ ने ट्वीट किया था, ‘प्रार्थनाओं, सद भावनाओं की मूसलाधार बारिश ने स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है; बह गया, तर कर दिया मुझे इस अपार प्यार ने, मेरे एकाकी पन के अंधेरे को जो तुमने, प्रज्वलित कर दिया है. व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त नहीं कर पाऊंगा, बस शीश झुकाके नत मस्तक हूं मैं.’
गौरतलब है कि अमिताभ की 46 वर्षीय बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और 8 वर्षीय पोती आराध्या बच्चन भी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई थीं. अभिषेक ने रविवार को ऐश्वर्या और आराध्या के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी. अभिषेक ने बताया था कि ऐश्वर्या और आराध्या घर पर ही क्वॉरेंटीन रहेंगे.
Posted By: Divya Keshri