बिहार में मिले 242 नये कोरोना पाॅजिटिव, 209 हुए स्वस्थ
राज्य में रविवार को कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में 242 का इजाफा हुआ. ये नये मरीज 26 जिलों में मिले हैं. बेगूसराय जिले में लगातार दूसरे दिन सबसे अधिक नये मरीज पाये गये हैं
पटना: राज्य में रविवार को कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में 242 का इजाफा हुआ. ये नये मरीज 26 जिलों में मिले हैं. बेगूसराय जिले में लगातार दूसरे दिन सबसे अधिक नये मरीज पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 3807 हो गयी है. पटना जिला अब भी 252 पॉजिटिवों के साथ सर्वाधिक संक्रमितों वाला जिला बना हुआ है.
Also Read: अन्य बीमारियों के लिये निजी क्लिनिक और नर्सिंग होम खोले जाएं : नीतीश कुमार
वहीं, पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 209 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही स्वस्थ होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या 1520 हो गयी है. वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 23 हो गयी है.स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बेगूसराय जिले में 47 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा भागलपुर में 34, किशनगंज में 21, मधेपुरा में 17, पूर्णिया, सुपौल व जहानाबाद में 13-13, पटना व मुजफ्फरपुर में 11-11, सारण में नौ, शेखपुरा में आठ, औरंगाबाद में सात, गया में छह, सहरसा व जमुई में पांच-पांच, खगड़िया, अरवल, कैमूर व सीतामढ़ी में तीन-तीन, मुंगेर, कटिहार व भोजपुर में दो-दो और अररिया, दरभंगा, बक्सर व नवादा में एक-एक नये मरीज मिले हैं.
जिला नये कोरोना मरीज कुल
बेगूसराय…………47…………246
भागलपुर …………34…………175
किशनगंज…………21…………65
मधेपुरा…………17…………80
पूर्णिया…………13…………86
सुपौल…………13…………73
जहानाबाद…………13…………157
पटना…………11…………252
मुजफ्फरपुर…………11…………66
सारण…………09…………76
शेखपुरा…………08…………98
औरंगाबाद…………07…………74
गया…………06…………79
सहरसा…………05…………65
जमुई…………05…………39
खगड़िया…………03…………157
अरवल…………03…………48
कैमूर…………03…………79
सीतामढ़ी…………03…………54
मुंगेर…………02…………157
कटिहार02…………136
भोजपुर…………02…………91
अररिया…………01…………42
दरभंगा…………01…………88
बक्सर…………01…………118
नवादा…………01…………87