बंगाल में कोरोना ने फिर बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में सबसे ज्यादा 2278 नये मामले, 36 लोगों की हुई मौत
Coronavirus in Bengal : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोविड-19 की भयावह होती स्थिति के बीच एक बार फिर रविवार (19 जुलाई, 2020) को कोविड के संक्रमण और मौत का सर्वाधिक रिकॉर्ड टूट गया है. पिछले 24 घंटे में जहां 2,278 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं, वहीं 36 लोगों की जान कोरोना से चली गयी. संक्रमण और कोरोना मौत का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. इससे पहले शनिवार को 2,198 लोग संक्रमित हुए थे और 27 लोगों की मौत हुई थी.
Coronavirus in Bengal : कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोविड-19 की भयावह होती स्थिति के बीच एक बार फिर रविवार (19 जुलाई, 2020) को कोविड के संक्रमण और मौत का सर्वाधिक रिकॉर्ड टूट गया है. पिछले 24 घंटे में जहां 2,278 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं, वहीं 36 लोगों की जान कोरोना से चली गयी. संक्रमण और कोरोना मौत का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. इससे पहले शनिवार को 2,198 लोग संक्रमित हुए थे और 27 लोगों की मौत हुई थी.
पिछले 24 घंटे में केवल राजधानी कोलकाता में 662 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हुई है. कोलकाता के अलावा उत्तर 24 परगना जिले में भी कोरोना विस्फोट हुआ है. इस जिले में एक दिन में 544 लोग संक्रमित हुए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 42, 487 लोग संक्रमित हो चुके हैं. रविवार को सबसे अधिक लोग स्वस्थ भी हुए हैं. कुल 1,344 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, जिसकी वजह से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ कर 24,883 हो गयी है.
चिंता वाली बात यह है कि 24 घंटे में कुल 36 लोगों की मौत हुई है, जिसकी वजह से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 1,112 पर पहुंच गई है. वहीं, बंगाल में संक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ 16,492 हो चुकी है. यानी इन लोगों की चिकित्सा चल रही है.
कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का रेट लगातार गिरता जा रहा है. नये मरीज जहां अधिक सामने आ रहे हैं, वहीं रिकवरी रेट अब घट कर 58.56 प्रतिशत पहुंच गया है. इससे पहले जून महीने के अंतिम सप्ताह में यह 69 प्रतिशत तक पहुंच गया था. 24 घंटे में 13,471 सैंपल जांचे गये हैं. अब तक कुल 7,03,284 सैंपल जांचे जा चुके हैं, जिनमें से कुल 6.04 फीसदी लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये गये हैं.
इन जिलों में हुई मौत
पिछले 24 घंटे में कोलकाता में 15, दक्षिण 24 परगना में 3, उत्तर 24 परगना में 9, हुगली में 4, हावड़ा में 3, पश्चिम मिदनापुर एवं पूर्व मिदनापुर जिले में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है.
अति कोरोना प्रभावित जिले
वैसे पश्चिम बंगाल के सभी 23 जिलों में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है. पर, राज्य के 5 जिले बुरी तरह से प्रभावित हैं. इनमें प्रथम स्थान कोलकाता, दूसरे स्थार उत्तर 24 परगना जिला, तीसरे स्थान पर हावड़ा एवं दक्षिण 24 परगना चौथे एवं हुगली पांचवें स्थान पर है.
कोलकाता में अब तक 13,344 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं, जबकि 576 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर 24 परगना जिले में अब तक 8,576 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, अब तक 213 लोगों की मौत हो चुकी है. हावड़ा में अब तक 5,106 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 145 लोगों की मौत हो चुकी है.
दक्षिण 24 परगना जिले में एक दिन में 152 लोग संक्रमित हुए हैं. इस जिले में अब तक 3240 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 51 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी तरह हुगली में गत 24 घंटे में 85 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 44 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में अब तक 2,043 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
Posted By : Samir ranjan.