Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पांच दिन पहले यूनाइटेड किंगडम (यूके) के एडिनबरा से लौटे एक छात्र की कोरोना रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है जबकि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान की गई कोरोना की जांच निगेटिव आई थी. छात्र को अंतरराष्ट्रीय कोविड-19 वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है. इसके साथ ही शुक्रवार को ओमीक्रान की पहचान को जीनोम सीक्वेसिंग का सैम्पल भेजा जाएगा. युवक की मां और भाई की कोरोना जांच की गई, लेकिन दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
बरेली के कुर्मांचल नगर निवासी एक युवक यूके के शहर एडिनबरा की यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल बिजनेस में मास्टर्स डिग्री का स्टूडेंट है. वह 18 दिसंबर को यूके की फ्लाइट से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर उतरा था.इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कोरोना की जांच की गई. इसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद गाजियाबाद में जांच की गई.यह रिपोर्ट भी निगेटिव आई. उसके आने की सूचना 20 दिसंबर को बरेली स्वास्थ्य विभाग को मिली थी. सर्विलांस टीम की जांच में युवक स्वास्थ्य था. इसके बाद 21 और 22 दिसंबर को जांच कराई थी. गुरुवार को 22 तारीख की जांच रिपोर्ट आई है. लाल पैथलॉजी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव है. उसे अंतरराष्ट्रीय कोविड वार्ड में भर्ती करा गया है. उसकी मां और भाई की भी कोरोना जांच की गई थी. इन दोनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव थी. वहां से आने के बाद बरेली में आरटीपीसीआर जांच में युवक कोरोना संक्रमित मिला है. ओमिक्रॉन की पहचान के लिए उसके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा.
डॉ. अनुराग गौतम, सर्विलांस सेल प्रभारी
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद