Coronavirus: अलीगढ़ में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 36 मरीज पॉजिटिव
अलीगढ़ में बीते 24 घंटे में 36 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
Aligarh News: साल 2022 में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है. अलीगढ़ में बीते 24 घंटे में 36 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इसके साथ ही अलीगढ़ में सक्रिय मरीजों की संख्या 68 पर पहुंच गई है.
24 घंटे में 36 मरीज कोरोना पॉजिटिव
अलीगढ़ में आज 4 जनवरी को 36 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई. शहर में 1 जनवरी को 6 कोरोना संक्रमित मिले, 2 जनवरी को 7 कोरोना संक्रमित, 3 जनवरी को 8 कोरोना संक्रमित, 4 जनवरी को 36 मरीज कोरोना संक्रमित मिले.
अलीगढ़ नुमाइश में लगातार बढ़ रही भीड़
एक तरफ अलीगढ़ में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है, दूसरी तरफ अलीगढ़ की नुमाइश में लगातार भीड़ बढ़ रही है. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू के बावजूद नुमाइश में दोपहर 3 बजे के बाद से लेकर रात 10.30 बजे तक भीड़ देखी जा सकती है. नुमाइश के कृष्णांजलि, मुक्ताकाश, कोहिनूर मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भीड़ एकत्र होती है. रविवार को पंजाबी सिंगर काका नाइट में तो भीड़ इस कदर थी, कि भगदड़, कुर्सी फेंकना आदि समस्याओं से रूबरू होना पड़ा.
Also Read: UP New Corona Guidelines: मकर संक्रांति तक स्कूल बंद, टीकाकरण रहेगा जारी, जानें क्या है नई गाइडलाइन
सीएम योगी की सभा में दिखी अपार भीड़
जनसभा में भीड़ कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि को न्योता दे रही है. अलीगढ़ के कासिमपुर पावर हाउस स्थित 660 मेगा वाट यूनिट के साथ अन्य परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा में अपार भीड़ देखने को मिली.
रिपोर्ट- चमन शर्मा