Loading election data...

Corona Vaccination in Jharkhand : लातेहार में शुरू हुआ 18 प्लस टीकाकरण अभियान, युवाओं में दिखा उत्साह

Corona Vaccination in Jharkhand News (लातेहार) : झारखंड सरकार के निर्देश पर कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए शुक्रवार (14 मई, 2021) से 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के व्यक्तियों का निःशुल्क टीकाकरण पूरे जिले में शुरू हो गया. जिला मुख्यालय के भारत माता भवन में कोरोना वैक्सीन लेने के लिए 13 मई को ही 100 लोगों ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था. सुबह 10 बजे से जिले के वैक्सीन सेंटर पर टीकारण का कार्य शुरू कर दिया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2021 7:54 PM

Corona Vaccination in Jharkhand News (लातेहार) : झारखंड सरकार के निर्देश पर कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए शुक्रवार (14 मई, 2021) से 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के व्यक्तियों का निःशुल्क टीकाकरण पूरे जिले में शुरू हो गया. जिला मुख्यालय के भारत माता भवन में कोरोना वैक्सीन लेने के लिए 13 मई को ही 100 लोगों ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था. सुबह 10 बजे से जिले के वैक्सीन सेंटर पर टीकारण का कार्य शुरू कर दिया गया था.

Corona vaccination in jharkhand : लातेहार में शुरू हुआ 18 प्लस टीकाकरण अभियान, युवाओं में दिखा उत्साह 2

लातेहार जिले के सभी वैक्सीन सेंटर पर युवाओ की अधिक भीड रही. जिला मुख्यालय निवासी ट्विकंल कुमारी, श्वेता कुमारी व सोनाली कुमारी ने भारत माता भवन टीकाकरण केंद्र में कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन का टीका लगवाया. सभी ने कहा कि कोरोना बीमारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना आवश्यक है.

उनलोगों ने कहा कि कोरोना बीमारी को नियंत्रण करने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है. इस बीमारी को और बढ़ने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी किये गये सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य है. भारत माता के अलावा सदर प्रखंड के पीएचसी नावागढ़, पीएचसी मुरूप, स्वास्थ्य उप केंद्र पोचरा व पंचायत भवन मोंगर समेत कई पंचायत भवनों में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

Also Read: Corona Vaccination in Jharkhand : 18 प्लस टीकाकरण अभियान की लोहरदगा में हुई शुरुआत, डीसी बोले- खुद लें टीका और दूसरों को भी करें प्रेरित

पहले दिन भारत माता भवन में 100 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 90 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया. हालांकि, इस केंद्र में शुक्रवार को कुल 174 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है. वहीं, 21 मई तक 18 आयु वर्ग से ऊपर के 400 से अधिक लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लगवाने के लिए अपना ऑनलाइन निबंधन करा लिया है.

मालूम हो कि डीसी अबु इमरान ने पहले ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोरोना का वैक्सीन लगाने को लेकर पूरी तैयारी कर ली थी. वैक्सीन के नोडल पदाधिकारी डीआरडीए निदेशक पंकज सिंह ने गुरूवार को ऑनलाइन बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दे दिया था.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version