Loading election data...

Corona Vaccination In Jharkhand : कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर फैली अफवाह के बीच बढ़ी जागरूकता, इस गांव में हुआ 100 फीसदी टीकाकरण

Corona Vaccination In Jharkhand, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार): झारखंड के खूंटी जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर फैली अफवाह और भ्रांतियों के बादल अब धीरे-धीरे छंटने लगे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बढ़ चढ़कर टीका लेने लगे हैं. तोरपा के चुरदाग और अड़की के रंगामाटी के बाद अब कर्रा प्रखंड के घासीबारी गांव के शत प्रतिशत लोगों ने कोरोना का टीका ले लिया है. टीकाकरण को लेकर प्रखंड में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना टीका की दूसरी डोज भी समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2021 12:51 PM
an image

Corona Vaccination In Jharkhand, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार): झारखंड के खूंटी जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर फैली अफवाह और भ्रांतियों के बादल अब धीरे-धीरे छंटने लगे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बढ़ चढ़कर टीका लेने लगे हैं. तोरपा के चुरदाग और अड़की के रंगामाटी के बाद अब कर्रा प्रखंड के घासीबारी गांव के शत प्रतिशत लोगों ने कोरोना का टीका ले लिया है. टीकाकरण को लेकर प्रखंड में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना टीका की दूसरी डोज भी समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

खूंटी के कर्रा प्रखंड का घासीबारी शत प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित होने वाला गांव बन गया है. गांव के कुल 314 योग्य लाभुकों ने टीका लगवा लिया है. इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के 166 और 45 वर्ष से अधिक उम्र के 148 व्यक्ति शामिल हैं. इस संबंध में कर्रा बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने बताया कि सभी के प्रयास का नतीजा है कि यह परिणाम आया है. इसमें उपायुक्त शशि रंजन का उचित मार्गदर्शन, वरीय अधिकारी, प्रखंडकर्मी, सखी मंडल की दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम, स्वास्थ्यकर्मी और तेजस्विनी के सदस्यों का योगदान शामिल रहा.

Also Read: सुपर स्पेशलिटी TB हॉस्पिटल के रूप में विकसित होगी इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला, इन बीमारियों का होगा इलाज

खूंटी जिले में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार तेज पकड़ती जा रही है. जिले में 19 जून तक 94338 व्यक्तियों ने कोरोना टीका की पहली डोज ली थी. वहीं 17310 व्यक्तियों को दूसरी डोज भी दी गयी है. जिले में टीकाकरण को तेज करने के लिए कई मोबाइल वैक्सीनेशन वैन की भी शुरुआत की गयी है. जहां भी दस या उससे अधिक लोग एक साथ टीका लेने के लिए एकत्र होते हैं वहां मोबाइल वैक्सीनेशन वैन पहुंच जाती है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : अच्छी बारिश के बाद झारखंड में कैसा रहेगा मानसून, इन जिलों में भारी बारिश के आसार, ये है पूर्वानुमान

आपको बता दें कि इससे पहले अड़की प्रखंड के रंगामाटी गांव में शत-प्रतिशत लोगों ने कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया था तथा गांव को सुरक्षित कर अड़की प्रखंड के लिए बहुत बड़ी मिसाल कायम की थी. इससे पहले तोरपा प्रखंड के चुरदाग में शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है. खूंटी जिले का ये पहला गांव हैं, जहां सभी लोगों ने कोरोना का टीका ले लिया है.

Also Read: Jharkhand Naxal News : ग्रामीणों के साथ जंगल गये बुजुर्ग की प्रेशर बम विस्फोट में मौत, नक्सलियों ने बिछाया था प्रेशर बम

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version