Corona vaccination in jharkhand : कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में फैली अफवाह, तो लातेहार उपायुक्त ने जागरूकता को लेकर अपनाया ये तरीका, कुड़ुख भाषा में अपील कितनी होगी कारगर
Corona vaccination in jharkhand, लातेहार न्यूज (चंद्रप्रकाश सिंह) : झारखंड के लातेहार जिले के उपायुक्त अबु इमरान ने कोरोना वैक्सीन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में फैली अफवाह को लेकर लोगों को जागरूक किया. उपायुक्त ने स्थानीय आदिवासी कुड़ुख भाषा में लोगों को संदेश देते हुए कहा है कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगाना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसके बारे में जो भी अफवाह है. वह पूरी तरह गलत है. उन्होंने सभी से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील की है.
Corona vaccination in jharkhand, लातेहार न्यूज (चंद्रप्रकाश सिंह) : झारखंड के लातेहार जिले के उपायुक्त अबु इमरान ने कोरोना वैक्सीन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में फैली अफवाह को लेकर लोगों को जागरूक किया. उपायुक्त ने स्थानीय आदिवासी कुड़ुख भाषा में लोगों को संदेश देते हुए कहा है कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगाना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसके बारे में जो भी अफवाह है. वह पूरी तरह गलत है. उन्होंने सभी से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील की है.
लातेहार के उपायुक्त अबु इमरान ने जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचाव एवं उसकी रोकथाम को लेकर जरूर कोरोना टीका लगवाएं. कोरोना वैक्सीन से ही बचाव संभव है. इसलिए इसमें कोताही नहीं बरतें और न ही किसी के बहकावे में आएं. टीका पूरी तरह सुरक्षित है. जागरूकता के लिए उन्होंने कुड़ुख भाषा में लोगों से अपील की.
लातेहार जिला उपायुक्त अबु इमरान ने समस्त जिलावासियों से कोरोना से बचाव एवं रोकथाम को लेकर कुडुख भाषा में लोगों से कोविड वैक्सीनेशन लगवाने को लेकर की अपील की है@JharkhandCMO.@HemantSorenJMM @BannaGupta76 @MithileshJMM @TeamLatehar @rnuddkranchi @onlineJSLPS pic.twitter.com/Qx56S9iFcB
— DC Latehar (@LateharDistrict) June 2, 2021
उपायुक्त अबु इमरान ने आज गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर से मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को रवाना किया. ये मोबाइल वैक्सीनेशन वैन गांव-गांव जायेगा और लोगों को कोरोना टीकाकरण किया जायेगा.
उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने आज सदर अस्पताल परिसर से मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को रवाना किया.मोबाइल वैक्सीनेशन वैन गांव-गांव जाकर लोगों का कोरोना टीकाकरण करेगा.@JharkhandCMO @HemantSorenJMM @BannaGupta76 @MithileshJMM @TeamLatehar @onlineJSLPS @NITIAayog
@NHM_JHARKHAND pic.twitter.com/YN6vJTnBCb— DC Latehar (@LateharDistrict) June 3, 2021
लातेहार के उपायुक्त अबु इमरान ने कुड़ुख भाषा में लोगों को संदेश देते हुए कहा है कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगाना अनिवार्य है. कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसके बारे में जो भी अफवाह है. वह पूरी तरह गलत है. उन्होंने सभी से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील की है.
Posted By : Guru Swarup Mishra