Loading election data...

कोरोना वैक्सीन लेने के लिए कोलकाता में लोगों को देने पड़ रहे पैसे, लगती है लंबी लाइन

West Bengal Coronavirus Update: एक दलाल को 100 रुपये देकर लाइन में लगे, तो उन्हें कूपन मिला. कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine in Bengal) की पहली डोज भी उन्हें लग गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2021 6:18 PM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कोरोना का टीका लेना किसी चुनौती से कम नहीं है. यहां लोगों को वैक्सीन लेने के लिए दलालों को पैसे तो देने ही पड़ रहे हैं, लंबी लाइन में भी खड़ा होना पड़ता है. कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के 87 नंबर वार्ड में एक ऐसी घटना सामने आयी है. वार्ड को-ऑर्डिनेटर भी स्वीकार कर रहे हैं कि उनके वार्ड के लोगों को निगम के वैक्सीनेशन सेंटर में पैसे देकर लाइन में लगना पड़ रहा है.

वार्ड को-ऑर्डिनेटर सुब्रत घोष ने बताया कि तीन वैक्सीनेशन सेंटर अहिंद्र मंच, उत्तम मंच, बासंती देवी कॉलेज एवं ट्रैंगुलर पार्क स्थित बोरो आठ में भी टीकाकरण जारी है. उन्होंने बताया कि वार्ड के करीब 25 हजार लोगों को फर्स्ट डोज लग चुका है. इनमें से 7-8 हजार लोग ऐसे हैं, जिन्हें अब तक सेंकेड डोज नहीं लगा है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी के कारण इन लोगों को टीक नहीं लग पा रहा है. कहा कि इन सभी वैक्सीनेशन सेंटर में प्रतिदिन 50-60 लोगों को टीके लगाये जाते हैं.


लोग पैसे देकर लगते हैं लाइन में

उत्तम मंच में टीका लगावाने पहुंचे संदीप दोलुई ने बताया कि 60 साल से कम उम्र वाले लोगों को दोपहर एक बजे के बाद टीका लग जाता है, पर लाइन पहले से ही लग जाती है. प्रतिदिन 60 लोगों को ही टीका लगाया जाता है. टीकाकरण से पहले लोगों को कूपन दिया जाता है. कूपन के बिना टीका नहीं लग सकता. इसके लिए सुबह से ही लाइन लग जाती है. वह पिछले दो दिन से कोशिश कर रहे थे. लंबी लाइन की वजह से उनका नंबर नहीं आ रहा था.

Also Read: केंद्र ने नहीं दिया वैक्सीन, कोलकाता में 39 केंद्रों पर टीकाकरण बंद, अतिन घोष बोले

गुरुवार को एक दलाल को 100 रुपये देकर लाइन में लगे, तो उन्हें कूपन मिला. कोरोना वैक्सीन की पहली डोज भी उन्हें लग गयी. ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें पैसे देकर लाइन में लगना पड़ रहा है. इस विषय में सुब्रत घोष का कहना है कि टीका लगाये जाने के दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता और उनके परिवार के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीके लगाये जाते हैं.

सुब्रत घोष का कहना है कि पहले उन्हें ही कूपन दिये जाते हैं. उनका आरोप है कि प्रतिदिन 10-20 लोगों को लाइन में लगे बगैर कूपन मिल जाता है, जिससे आम लोगों को टीका लिये बगैर लौट जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर के आसपास रहने वाले लोग लाइन की दलाली कर रहे हैं.

Also Read: भाजपा को वोट देने वालों को बंगाल में नहीं लगाया जा रहा कोरोना का टीका, ग्रामीणों का आरोप

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version