Loading election data...

Corona Vaccine News : साहिबगंज में 110 कर्मियों को लगा टीका, जोसेफ मालतो और सतेंद्र कुमार को लगा पहला वैक्सीन

Corona Vaccine Latest News, Jharkhand News, Sahibganj News, साहिबगंज : देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत झारखंड के साहिबगंज में भी टीकाकरण की शुरुआत हुई. जिले के 2 वैक्सीन सदर सदर अस्पताल, साहिबगंज और CHC, बरहेट में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत डीसी रामनिवास यादव, डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, एसपी अनुरंजन किसकोट्टा, सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह सहित अन्य ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2021 8:14 PM

Corona Vaccine Latest News, Jharkhand News, Sahibganj News, साहिबगंज : देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत झारखंड के साहिबगंज में भी टीकाकरण की शुरुआत हुई. जिले के 2 वैक्सीन सदर सदर अस्पताल, साहिबगंज और CHC, बरहेट में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत डीसी रामनिवास यादव, डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, एसपी अनुरंजन किसकोट्टा, सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह सहित अन्य ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिया जा रहा है.

इस दौरान डीसी रामनिवास यादव ने स्थिति का जायजा लिया और सभी व्यवस्थाओं की खुद जांच की. वहीं, पहले लाभार्थी जोसेफ मालतो के टीकाकरण होने से पूर्व और टीकाकरण तक सभी प्रक्रियाओं में उनके साथ रहे. मौके पर डीसी श्री यादव ने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है. साथ ही यह जिले वासियों की मेहनत का ही परिणाम है कि साहिबगंज जिला बहुत हद तक कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रहा. अभी और सतर्क रहने की आवश्यकता है.
इस दौरान डीसी ने जिले वासियों से केंद्र सरकार द्वारा दिये गये कोराेना दिशा- निर्देशों का हर हाल पालन करने एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने की सलाह दी.

सदर अस्पताल में जोसेफ मालतो और CHC बरहेट में सतेंद्र कुमार को लगा पहला टीका

सदर अस्पताल स्थित सेशन साइट में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविशिल्ड का पहला टीका जोसेफ मालतो को लगाया गया. वहीं, बरहेट CHC में पहला टीका सतेंद्र कुमार को लगाया गया. 28 दिनों के बाद टीकाकरण का दूसरा डोज दिया जायेगा. इसके लिए उन्हें मैसेज के माध्यम से सूचना दी जायेगी. डीसी रामनिवास यादव की निगरानी में सभी को टीका दिया गया. मौके पर अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज पंकज कुमार साव, डीआईओ उमेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार, डॉ मोहन पासवान, डब्लूएचओ एसएमओ डॉ मुक्तेश राजगुरु सहित अन्य थे.

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : झारखंड में कोरोना टीकाकरण अभियान, वैक्सीन को सीएम हेमंत सोरेन ने बताया वरदान
किसी प्रकार की अफवाह पर ना दें ध्यान : जोसफ मालतो

कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लेने पर जोसफ मालतो टीका लगवाने के बाद काफी उत्साहित दिखी. उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं. बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील लोगों से की है. अब 28 दिन बाद दूसरा टीका लेंगे.

2 सेशन साइट मे 5-5 कर्मी थे मौजूद

CHC बरहेट के एमओआइसी डॉ अरविंद कुमार, सुपरवाइजर संदीप कुमार. बरहेट CHC के लिए वैक्सीनेटर ऑफिसर एएनएम उषा कुमारी, वैक्सीनेशन ऑफिसर- 1 पुलिस कर्मी गंगा प्रसाद साह, वैक्सीनेशन ऑफिसर- 2 कंप्यूटर ऑपरेटर विकास कुमार, वैक्सीनेशन ऑफिसर- 3 एमपीडब्ल्यू योगेश कुमार, वैक्सीनेशन ऑफिसर- 4 सहिया साथी रेखा देवी है. वहीं, सदर अस्पताल DS डॉ आनंद मोहन सोरेन, सुपरवाइजर जयराम यादव हैं. सदर अस्पताल में वैक्सीनेटर ऑफिसर जीएनएम दीप्तिमइ प्रधान, वैक्सीनेशन ऑफिसर- 1 पुलिसकर्मी रामनाथ रजक, वैक्सीनेशन ऑफिसर- 2 डेटा मैनेजर रितेश प्रकाश श्रीवास्तव, वैक्सीनेशन ऑफिसर- 3 CHO राजेश कुमार यादव, वैक्सीनेशन ऑफिसर- 4 सहिया सलमा खातून थी.

पहले दिन 110 कर्मियो को लगा टीका : डीसी

कोविड टीकाकरण के पहले दिन शनिवार (16 जनवरी, 2021) की देर शाम तक कुल 110 स्वास्थ्य विभाग कर्मियो को कोविड टीका लगाया गया. इस बात की जानकारी डीसी रामनिवास यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान सदर अस्पताल में कही. वहीं, श्री यादव ने बताया कि सदर अस्पताल में 50 कर्मियों को टीका लगाया गया, वहीं CHC बरहेट में कुल 60 कर्मियों को टीका लगाया गया है. दोनों सेशन साइट में 100-100 कर्मी चिह्नित थे. टीकाकरण में किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या नहीं हुई है. AEFI कीट किसी को देने की जरूरत नहीं पड़ी. जो लोग रह गये हैं उन्हें जल्द ही टीका लगाया जायेगा. वहीं, सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने कहा कि पहले दिन का टीकाकरण सफल रहा. रविवार को छुट्टी है. सोमवार से नियमित टीकाकरण अभियान चलेगा. मौके पर अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read: Corona Vaccine News : TMH में हाउसकीपिंग स्टाफ दीपक जाल को लगा पहला टीका, हेल्थ वर्कर्स में उत्साह

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version