11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine News : बैंड- बाजा के साथ साहिबगंज में हुआ वैक्सिन का स्वागत, जानें कितना पहुंचा वायल

Corona Vaccine News, Jharkhand News, Sahibganj News, साहिबगंज : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन अपने गंतव्य स्थान पर धीरे-धीरे पहुंचने लगी है. इसी कड़ी में गुरुवार (14 जनवरी, 2021) को साहिबगंज जिले में 584 वायल पहुंचा. जिले में कोरोना वैक्सीन का स्वागत बैंड बाजे के साथ की गयी. इस वैक्सीन को पुराना सदर अस्पताल स्थित RCH शीत केंद्र में भव्य स्वागत के साथ वैक्सीन को लाया गया. वहीं, RCH में पुरोहित नंदेश्वर पांडे ने विधिवत पूजा करा कर शीत केंद्र में प्रवेश कराया.

Corona Vaccine News, Jharkhand News, Sahibganj News, साहिबगंज : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन अपने गंतव्य स्थान पर धीरे-धीरे पहुंचने लगी है. इसी कड़ी में गुरुवार (14 जनवरी, 2021) को साहिबगंज जिले में 584 वायल पहुंचा. जिले में कोरोना वैक्सीन का स्वागत बैंड बाजे के साथ की गयी. इस वैक्सीन को पुराना सदर अस्पताल स्थित RCH शीत केंद्र में भव्य स्वागत के साथ वैक्सीन को लाया गया. वहीं, RCH में पुरोहित नंदेश्वर पांडे ने विधिवत पूजा करा कर शीत केंद्र में प्रवेश कराया.

कोरोना वैक्सीन लेकर वैक्सीन वाहन के चालक शिव चरण प्रसाद सिन्हा और विजय कुमार गुप्ता लेकर पहुंचे. वहीं, डीसी रामनिवास यादव ने स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देते हुए बताया कि सीरम इंस्टिट्यूट से रांची पहुंचे वैक्सीन को देवघर रीजनल सेंटर से होते हुए साहिबगंज जिला पहुंचा है. यहां 584 वायल पहुंचा है. 16 जनवरी, 2021 से टीकाकरण का कार्य शुरू होगा.

2 सेंटर बरहेट सीएचसी एवं सदर अस्पताल में टीकाकरण शुरू होगा. पहले हेल्थ वर्कर्स और उसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा. तीसरे फेज में 50 वर्ष से ऊपर के सिविल सिटीजन को लगेगा. जिला में कोरोना वैक्सीन आने से लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : 31 मार्च से भारत दर्शन यात्रा, 10 दिन के टूर पैकेज पर रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, इतना होगा खर्च

वहीं, एसपी अनुरंजन किसपोट्टा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा में जवान लगाये गये हैं. सुनील कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था है. शीत केंद्र में पूरी सुरक्षा व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त है. मौके पर एसडीओ सदर पंकज साव, सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह, डॉ मोहन पासवान, डीडीएम मो तौसीफ, डॉ मोहन पासवान, डॉ राजेश कुमार, WHO के SMO डॉ मुक्तेश राज्यगुरु, IDSP के DDM मो तौसीफ, आरसीएच कर्मी गोपाल तिवारी, मो परवेज, ललित कुमार, जयराम यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें