Loading election data...

Corona Vaccine Update News: 100 रुपये दो,काेरोना वैक्सीन लाे, कोडरमा के मरकच्चो CHC के हेल्थ वर्कर पर लगा आरोप

कोडरमा के मरकच्चो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हेल्थ वर्कर पर कोरोना वैक्सीन देने के बदले 100-100 रुपये वसूलने का आरोप लगा है. इसकी जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मिलने पर गंभीर हुए और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2021 7:40 PM

Corona Vaccine Update News, Jharkhand News (मरकच्चो, कोडरमा) : एक ओर जहां कोविड-19 के प्रकोप से पूरे देश को बाहर लाने के लिए सरकार दिन-रात काम करते हुए नि:शुल्क टीकाकरण पर जोर दे रही है, वहीं कुछ सरकारी अस्पतालों में ऐसे बाबू लोग भी बैठे हैं जो चंद पैसों की खातिर अपने ईमान के साथ ही मानवता भी बेचते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोडरमा के मरकच्चो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मरकच्चो (Community Health Centre, Markacho) के एक हेल्थ वर्कर पर कोरोना वैक्सीन दिलाने के एवज में 100-100 रुपये वसूलने का आरोप लोगों ने लगाया है. इस वसूली से लोगों में काफी गुस्सा है. हेल्थ वर्कर के इस कारनामे से अब लोग अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं.

लोगों का कहना है कि आखिर केंद्र सरकार द्वारा जनहित में जीवन रक्षक कोरोना टीका जब आम से खास जनमानस तक के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है, तो आखिर वह कौन है जिसके दम पर अस्पताल कर्मी टीकाकरण के लिए हर व्यक्ति से खुलेआम 100-100 रुपये की वसूली कर रहा है.

Also Read: मोबाइल सट्टेबाजी में फंस कर युवा हो रहे बर्बाद, देवघर में कई लोगों के घर और जमीन तक बिके

भोजपुर निवासी मो आलम व गलवाती निवासी मो मनूव्वर ने बताया कि बीते शनिवार को जब वे और उसके साथ 8 लोग वैक्सीन का डोज लेने आये, तो एक स्वास्थ्य कर्मी ने वैक्सीन दिलाने के लिए प्रति व्यक्ति 100 रुपये के हिसाब से 800 रुपये लिये. इनलाेगों को मजबूरन पैसे देने पड़े.

वहीं, सोमवार को भी जब उनके परिवार के 12 लोगों को वैक्सीन दिलाना था, तो केंद्र पहुंचने पर वैक्सीन देने के लिए उक्त स्वास्थ्य कर्मी 1200 रुपये की मांग करने लगा. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा टीकाकरण कार्य पूरी तरह से निःशुल्क किया जा रहा है. अगर कोई टीका के नाम पर लोगों से पैसे ले रहा है, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version