Loading election data...

CoronaVirusUpdates : कोरोना वायरस ने खेल जगत में मचायी खलबली, दर्जनों टूर्नामेंट किये गये रद्द

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले आखिरी दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कोरोना वायरस के कहर के कारण शुक्रवार को रद्द कर दिये गये

By ArbindKumar Mishra | March 14, 2020 5:47 PM
an image

बीसीसीआई ने ईरानी कप सहित सभी घरेलू मैच निलंबित किये

बीसीसीआई ने कोविड-19 महामारी के कारण शेष भारत और रणजी चैंपियन सौराष्ट्र के बीच होने वाले ईरानी कप सहित अपने सभी घरेलू टूर्नामेंट निलंबित कर दिये. बीसीसीआई सचिव जय शाह के हस्ताक्षर वाले बयान में बोर्ड ने कहा कि जिन टूर्नामेंटों को स्थगित किया गया उनमें ईरानी कप, विज्जी ट्रॉफी, सीनियर महिला एकदिवसीय नाकआउट और सीनियर महिला वनडे चैलेंजर शामिल हैं. जिन जूनियर महिला टूर्नामेंट को आगामी नोटिस तक रोका गया है उनमें अंडर-19 वनडे नाकआउट, अंडर-19 टी20 लीग, सुपर लीग और नाकआउट, अंडर-19 टी20 चैलेंजर ट्रॉफी, अंडर-23 नाकआउट और अंडर-23 वनडे चैलेंजर शामिल हैं.

एमसीए ने सभी मैच 31 मार्च तक स्थगित किये

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने अपने सभी मैच 31 मार्च तक निलंबित करने का फैसला किया. शहर की क्रिकेट संस्था की शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने कहा, मुंबई क्रिकेट संघ ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए 14 से 31 मार्च 2020 के बीच होने वाले सभी मैचों को अपने सारे क्रिकेट मैचों को स्थगित करने का फैसला किया है.

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे शृंखला रद्द

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले आखिरी दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कोरोना वायरस के कहर के कारण शुक्रवार को रद्द कर दिये गये. इस वैश्विक महामारी के कारण विश्व भर में अभी तक कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गयी हैं. पिछले तीन दशक में यह केवल दूसरा अवसर है जबकि भारत में कोई अंतरराष्ट्रीय शृंखला बीच में ही रद्द करनी पड़ी.

इंडिया ओपन बैडमिंटन फिलहाल स्थगित

इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट को शुक्रवार को कम से कम 12 अप्रैल तक निलंबित कर दिया क्योंकि खेल की विश्व संचालन संस्था ने कोरोना वायरस महामारी के कारण 16 मार्च से सभी टूर्नामेंट को रोकने का फैसला किया है.

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड शृंखला रद्द

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चैपल-हैडली वनडे शृंखला के बचे हुए दो मैच शनिवार को रद्द कर दिये गये क्योंकि मेहमान टीम को कोरोना वायरस महामारी के चलते यात्रा संबंधित नयी पांबदियों से बचने लिये जल्दी स्वदेश रवाना होना होगा.

बोस्टन मैराथन 14 सितंबर तक स्थगित की गयी

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए दुनिया की सबसे मशहूर ‘बोस्टन मैराथन’ को 14 सितंबर तक स्थगित कर दिया गया. बोस्टन के मेयर मार्टी वाल्श ने शुक्रवार को यह घोषणा की.

एआईएफएफ ने सभी फुटबॉल टूर्नामेंट 31 मार्च तक निलंबित किये

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कोविड-19 महामारी के चलते शनिवार को अपने सारे स्तर के टूर्नामेंट 31 मार्च तक निलंबित कर दिये जिसमें आई लीग भी शामिल है. यह निलंबन रविवार से प्रभावी होगा.

Exit mobile version