Corona Virus Updates : 50 नये कोरोना संक्रमित मिले 685 मरीज स्वस्थ हुए
झारखंड में बीते दो दिनों में कोरोना की रफ्तार कम हुई है. इस दौरान हर दिन 100 से कम कोरोना संक्रमित मिले हैं. शुक्रवार को कोरोना के 50 संक्रमित मिले
रांची : झारखंड में बीते दो दिनों में कोरोना की रफ्तार कम हुई है. इस दौरान हर दिन 100 से कम कोरोना संक्रमित मिले हैं. शुक्रवार को कोरोना के 50 संक्रमित मिले. इन्हें लेकर अब तक राज्य में कुल 1657 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से आठ की मौत हो चुकी है, जबकि अब तक 685 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल, राज्य में कोरोना के कुल 964 एक्टिव केस हैं.
शुक्रवार को चतरा से तीन, गुमला से 19, सिमडेगा से तीन, रामगढ़, पू सिंहभूम व प सिंहभूम से चार-चार, लातेहार से दो, पलामू से सात, रिम्स रांची से तीन और देवघर से एक कोरोना संक्रमित मिले हैं. रांची में मिले तीन मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें एक मांडर का है. सिमडेगा में मिले तीन संक्रमितों में एक बमबलकेरा, एक सिमडेगा प्रखंड और एक बांसजोर प्रखंड का है. सभी प्रवासी हैं और कोरेंटिन में हैं. तीन महिला हैं और इनकी उम्र 23 से 34 वर्ष के बीच है. वहीं रामगढ़, पू सिंहभूम, प सिंहभूम, लातेहार व पलामू से मिले मरीज प्रवासी बताये जा रहे हैं.
1922 सैंपल की हुई जांच
राज्य भर में शुक्रवार को 1922 सैंपलों की जांच हुई है. राज्य में कुल एक लाख तीन हजार 923 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. इनमें एक लाख दो हजार 92 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 1831 सैंपल हैं.
55 मरीज स्वस्थ हुए
राज्य भर में शुक्रवार को 55 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें बोकारो से दो, चतरा से 13, देवघर से पांच, गुमला से 20, पलामू से चार, रामगढ़ से एक, रांची से छह, साहेबगंज व सरायकेला से दो-दो मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये हैं.
ग्रोथ रेट 8.46 प्रतिशत हुआ
झारखंड में संक्रमण का ग्रोथ रेट 8.46 प्रतिशत है. जबकि, भारत में 3.95 प्रतिशत है. वहीं, डबलिंग होने की दर झारखंड में 8.54 प्रतिशत है, जबकि भारत में 17.88 प्रतिशत है. रिकवरी रेट झारखंड में 41.36 प्रतिशत है, जबकि भारत में 49.4 प्रतिशत है.
निजी अस्पतालों को भी करना होगा कोरोना का इलाज
राज्य के निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों का इलाज करना होगा. वे मरीज को कोरोना संक्रमित होने के बाद रेफर नहीं कर सकते. स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों के लिए नया एसओपी जारी किया है. इसमें लिखा गया है कि निजी अस्पताल मरीजों की पसंद की अनदेखी कर उनके अधिकार का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसा करने पर कार्रवाई होगी.
कहां-कहां से मिले संक्रमित
जिला संक्रमण
चतरा 03
पूर्वी सिंहभूम 04
गुमला 19
लातेहार 02
पलामू 07
जिला संक्रमण
रामगढ़ 04
रांची 03
सिमडेगा 03
प सिंहभूम 04
देवघर 01