जमालपुर : कोरोना वायरस कोविड-19 से लड़ने में मंगलवार को मुंगेर जिला ने इतिहास रच दिया. जमालपुर के क्वींस रोड हॉस्टल स्थित आइसोलेशन वार्ड के 8 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो गए. बिहार प्रदेश में यह पहली बार हुआ है कि जिला स्तर के आइसोलेशन वार्ड में भरर्ती कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वास्थ्य हुए हैं.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम प्रसाद के कुशल निर्देशन में ऐसा संभव हो पाया. मरीजों को जिले के वरीय पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए दी विदाई विदाई समारोह का आयोजन क्वींस रोड हॉस्टल जमालपुर में ही किया गया था. बताया गया कि कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों में 2 पुरुष एवं 6 महिलाएं शामिल हैं.
पुरुषों की उम्र 18 वर्ष और 42 वर्ष है. जबकि महिलाओं की उम्र 28 वर्ष, 34 वर्ष, 20 वर्ष, 30 वर्ष, 55 वर्ष और 12 वर्ष है. इन सभी को कोरोना पॉजिटिव पाने के बाद अप्रैल महीने में क्वींस रोड हॉस्टल में एडमिट किया गया था. क्वींस रोड हॉस्टल में कुल 44 मरीजों को रखा गया था. जहां के नोडल पदाधिकारी डा. विजय कुमार, प्रभारी डॉ पंकज कुमार तथा विशेष टीम में डॉ अभिनय आनंद के साथ टीवीएचभी शंकर कुमार शामिल है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के परस्पर तालमेल और समर्पण भाव के कारण यह कारनामा कर दिखाया गया है.