15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Jharkhand: दूसरे राज्यों से आ रहे लोग मिल रहे पॉजिटिव, सख्ती का निर्देश, सीमा पर जांच बढ़ेगी

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को कहा कि राज्य की प्रवेश सीमा पर जांच की संख्या बढ़ायी जाये. जो भी पॉजिटिव मिलते हैं, उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करायें. साथ ही उनका कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी करें और ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगायें.

रांची : स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को कहा कि राज्य की प्रवेश सीमा पर जांच की संख्या बढ़ायी जाये. जो भी पॉजिटिव मिलते हैं, उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करायें. साथ ही उनका कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी करें और ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगायें. इसके अलावा वह जिन राज्यों से आये हैं, उन राज्यों की सरकार को भी सूचित करें. हर हाल में संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करायें. बाहर घूमने पर संक्रमित लोग कई लोगों को प्रभावित कर सकते हैं. इसे लेकर उन्होंने जिले के उपायुक्तों और सिविल सर्जन को निर्देश दिया.

एक माह में चार गुना बढ़े मरीज : अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में दूसरे राज्यों से आ रहे लोग कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं. पिछले एक माह में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार गुना बढ़ी है. 22 अक्तूबर तक राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 183 थी. इनमें से 110 केस सिर्फ रांची में थे. सचिव ने सभी सिविल सर्जनों को टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने को कहा. ज्ञात हो कि राज्य में रोजाना 30 से 40 हजार लोगों की कोरोना जांच की जा रही है.

एक्टिव केस 22 अक्तूबर तक राज्य में थे, इनमें से 110 सिर्फ रांची में

रांची में मिले 27 नये कोरोना संक्रमित: शनिवार को पूरे राज्य में 30 कोरोना संक्रमित मिले, जिसमें रांची के 27 शामिल हैं. पूर्वी सिंहभूम से तीन संक्रमित मिले हैं. पूरे राज्य में एक्टिव केस की संख्या अब 202 हो गयी है. आठ संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से घर भी लौटे हैं. रांची में एक्टिव मरीजों की संख्या 117 हो गयी है, जबकि राज्यभर में 200 से अधिक एक्टिव केस हो गये हैं.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखकर रांची जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. देर शाम मोरहाबादी व लालपुर के दो रेस्टूरेंट में कोरोना गाइडलाइन की बाबत जांच की गयी. सड़कों पर भी जांच शुरू हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह ने सभी डीसी से बात कर सख्ती बरतने का निर्देश दिया है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें