Coronavirus : झारखंड में कोरोना से 10 की मौत 1027 पॉजिटिव मिले, जबकि, 1383 हुए स्वस्थ

झारखंड में बुधवार को कोरोना से 10 संक्रमितों की मौत हो गयी. इनमें सात जमशेदपुर के हैं. वहीं बोकारो, चतरा और कोडरमा से एक-एक संक्रमित की मौत हुई है. राज्य में अब तक 438 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2020 3:41 AM

रांची : झारखंड में बुधवार को कोरोना से 10 संक्रमितों की मौत हो गयी. इनमें सात जमशेदपुर के हैं. वहीं बोकारो, चतरा और कोडरमा से एक-एक संक्रमित की मौत हुई है. राज्य में अब तक 438 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. केवल जमशेदपुर में ही अब तक 192 की मौत हो चुकी है. वहीं रांची में अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर, बुधवार को राज्य में 1027 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 44862 हो चुकी है. इनमें 29747 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 14677 है.

कहां से कितने संक्रमित मिले : बुधवार को बोकारो से 49,चतरा से 31, देवघर 23,धनबाद 53, दुमका 13, पूर्वी सिंहभूम 238, गढ़वा दो, गिरिडीह 50,गोड्डा 12, गुमला नौ, हजारीबाग 14, जामताड़ा 19,खूंटी 25, कोडरमा 37, लातेहार 10, लोहरदगा 16, पाकुड़ 17,पलामू 15, रामगढ़ 63, रांची 253, साहिबगंज 19,सरायकेला 41, सिमडेगा से चार व प. सिंहभूम से 24 संक्रमित मिले हैं.

कहां कितने लोग स्वस्थ हुए : बुधवार को राज्य भर में कुल 1383 कोराेना के मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें बोकारो के 44, चतरा के 11,देवघर के 10, धनबाद के 11, दुमका के छह, पूर्वी सिंहभूम के 275, गिरिडीह के 44, गढ़वा के 32, गुमला के 20, हजारीबाग के 38, जामताड़ा के 33, खूंटी के 15, कोडरमा के 42, लातेहार के 13, पाकुड़ के नौ, पलामू के 21, रामगढ़ के 81, रांची के 512, साहिबगंज के 68, सरायकेला के 36, प. सिंहभूम के 43 और सिमडेगा के 19 लोग शामिल हैं.

रांची में दोगुने स्वस्थ हुए : राजधानी रांची में बुधवार को 253 नये संक्रमित मिले. वहीं 512 लोग स्वस्थ हुए. यानी नये संक्रमित मिलने से लगभग दोगुने लोग स्वस्थ हुए हैं़ सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. रांची के रातू रोड, धुर्वा, हरमू,मोरहाबादी, कांटाटोली और बरियातू से संक्रमित मिले हैं.

18200 सैंपल लिये गये : बुधवार को 18200 सैंपल लिये गये और 20846 सैंपल की जांच की गयी. राज्य में 4.92 प्रतिशत की दर से संक्रमित मिले हैं. राज्य में अब तक 9,91,045 सैंपल लिये गये हैं और 9,80,272 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 10,773 सैंपल है. राज्य में रिकवरी रेट 66.30 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 0.97 प्रतिशत है.

  • अब तक 438 लोगों की हो चुकी कोरोना से मौत

  • राजधानी में 512 लोग स्वस्थ हुए, डिस्चार्ज कर दिया गया

बिजली बोर्ड मुख्यालय में लगा कोरोना जांच कैंप : रांची. बिजली बोर्ड मुख्यालय में चार लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद से मुख्यालय को बंद कर दिया गया है. अब सोमवार को कार्यालय खुलेगा. इधर, बुधवार को बोर्ड मुख्यालय में कोरोना जांच शिविर लगाया गया. इसमें 160 लोगों का सैंपल लिया गया. जांच रिपोर्ट आज आने की उम्मीद है. वहीं गुरुवार को भी कोरोना जांच कैंप लगेगा.

Post By : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version