11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक्शन में सरकार, मुख्य सचिव की अगुवाई में टास्क फोर्स का गठन

Coronavirus bengal Task force constituted under Chief Secretory to look after activities of COVID Coordinators : पश्चिम बंगाल में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच बंगाल सरकार ने विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है. राज्य में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए कोरोना पर्यवेक्षकों की गतिविधियों की अब देख रेख की जाएगी. इसके लिए मुख्य सचिव की अगुवाई में छह सदस्यीय सर्वोच्च टास्क फोर्स का गठन किया.

पश्चिम बंगाल में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच बंगाल सरकार ने विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है. राज्य में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए कोरोना पर्यवेक्षकों की गतिविधियों की अब देख रेख की जाएगी. इसके लिए मुख्य सचिव की अगुवाई में छह सदस्यीय सर्वोच्च टास्क फोर्स का गठन किया.

इधर बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच सरकार इससे निपटने की तैयारी में जुट गयी है. बताया गया है कि बीस फीसदी बेड की संख्या बढ़ायी जाएगी. इसके अलावा जगह जगह पर पुलिस मास्क चेकिंग अभियान भी चला रही है. मास्क नहीं पहनने वाले लोग‍ों पर कार्रवाई कर रही है.

हालांकि इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि राज्य में नाइट कर्फ्यु या लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि बिना जरूरत के घरों से बाहर नहीं निकलें. जिन जिलों में चुनाव होना है उन जिलों के मतदाता सावधानी और सुरक्षा के उपायों को अपनाते हुए घरों से बाहर निकले.

Also Read: बंगाल में कोरोना के ट्रिपल म्यूटेंट ने बढ़ायी टेंशन, हर दिन गहराते संकट में आखिर कैसे होगा चुनाव

इधर चुनाव आयोग ने राज्य में संक्रमण देखते हुए सभी राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दिया है,. वहीं बंगाल में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस का थर्ड म्यूटेंट के केस भी सामने आए हैं, बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल और राजधानी के आसपास के कई इलाकों में कोरोना के ट्रिपल म्यूटेंट के केस पाये गये हैं. अभी तक राज्य में कोरोना का डबल म्यूटेंट ही कहर बरपा रहा था, लेकिन तीसरे म्यूटेंट के केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है.

Also Read: बंगाल में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में 56 की मौत, पीएम मोदी और ममता बनर्जी की रैली रद्द

वहीं बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 56 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 12 हजार नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड के कुल मामलों की संख्या 7,00,904 लाख पहुंच गई है. कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक कुल 10,766 लोगों की मौत हो चुकी है. बंगाल में सक्रिय मामलों की संख्या 68,798 दर्ज हैं

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें