22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Bihar Latest News : गोपालगंज में मिला कोरोना का पहला मरीज, तीन किलोमीटर का इलाका सील, रैप जवान तैनात

बिहार के गोपालगंज में कोरोना के संदिग्धों की जांच के बाद रिपोर्ट आने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिले में कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज थावे प्रखंड में मिला है. पटना, आरएमआरआइ से रिपोर्ट जारी होने के बाद सोमवार की देर रात में ही पॉजिटिव मरीज को घर से स्वास्थ्य टीम ने अपने कब्जे में ले लिया और एंबुलेंस से पीएमसीएच भेज दिया.

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में कोरोना के संदिग्धों की जांच के बाद रिपोर्ट आने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिले में कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज थावे प्रखंड में मिला है. पटना, आरएमआरआइ से रिपोर्ट जारी होने के बाद सोमवार की देर रात में ही पॉजिटिव मरीज को घर से स्वास्थ्य टीम ने अपने कब्जे में ले लिया और एंबुलेंस से पीएमसीएच भेज दिया.

रविवार को कुल 57 लोगों का लिया गया था सैंपल

जिला प्रशासन के अनुसार रविवार को कुल 57 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें 48 का रिपोर्ट निगेटिव आया है. वहीं, चार सैंपल को दुबारा मंगाया गया और एक मरीज में पॉजिटिव पाया गया. सोमवार को भी 83 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसका रिपोर्ट बुधवार को आयेगा.

तीन किलोमीटर की दूरी तक का इलाका सील

उधर, पॉजिटिव मरीज मिलने की सूचना पर डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज कुमार तिवारी, सिविल सर्जन डॉ नंदकिशोर सिंह और एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल गांव में पहुंचे. अधिकारियों ने तीन किलोमीटर की दूरी तक के इलाका को सील करा दिया.

दो वर्ष बाद दुबई से आया था घर

परिजनों के मुताबिक 25 वर्षीय पॉजिटिव मरीज दो वर्ष बाद दुबई से घर आया था. दुबई से दिल्ली और गोरखपुर होते पर पहुंचा. घर पहुंचने पर 24 मार्च को चौकीदार ने थावे पीएचसी में स्क्रीनिंग करायी, जहां डॉक्टरों ने उसे 14 दिन तक घर पर ही होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी.

रिपोर्ट आते ही प्रशासन की उड़ गयी नींद

उधर, रविवार को सैंपल लेने के बाद रिपोर्ट सोमवार की देर रात जैसे ही आयी, प्रशासन की नींद उड़ गयी. आधी रात में ही एंबुलेंस लेकर पहुंचे एसडीओ ने स्थानीय सीओ गंगेश झा एवं थानाध्यक्ष विशाल आनंद के साथ पॉजिटिव मरीज को घर से बाहर निकाला और एंबुलेंस से पटना भेज दिया. वहीं डीएम के निर्देश पर किराना दुकान व सब्जी मंडी को भी अगले आदेश तक अनिश्चितकाल के लिए सील कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव के अंतर्गत तीन किलोमीटर की परिधि तक पड़ने वाले गांव एवं सभी रास्ते को सील कर दिया गया है.

थावे बाजार के इन रास्तों को किया गया सील

सीओ गंगेश झा ने बताया कि फिलहाल विदेशी टोला, चितु टोला रिखई टोला, गजाधार टोला, वृंदावन, चनावे गवंदरी एवं थावे बाजार में आने जाने वाले सभी रास्तों को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है. मेडिकल टीम गांव के सभी लोगों को जांच करने में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि 19 परिजनों का सैंपल लेकर एसएस बालिका में बने क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया.

बरौली के संदिग्ध मरीज को टीम ने जांच के लिए पटना भेजा

बरौली के एक गांव से एक संदिग्ध मरीज को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए पटना भेज दिया. बताया जाता है कि चंदन टोला का युवक 15 दिन पहले दुबई से घर आया था. कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया था. हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर इस मरीज के बारे में किसी तरह की पुष्टि नहीं की गयी है.

पॉजिटिव मरीज के घर से बुजुर्ग, बच्चे और महिलाओं का लिया गया सैंपल

पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद परिवार के सदस्यों की परेशानी बढ़ गयी है. अधिकारियों ने सेनिटाइज्ड एंबुलेंस से घर की महिलाएं, बच्चियां, बुजुर्गों के अलावा पूरे परिवार को उठा लायी. जांच के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, लेकिन बाद में उन्हें एसएस बालिका हाइस्कूल भेज दिया गया. प्रशासन के मुताबिक दोपहर तक कुल 19 सदस्यों को सैंपल लेने के लिए एसएस बालिका में लाया गया था.

सैंपल आरएमआरआइ भेजा जायेगा

सैंपल आरएमआरआइ भेजा जायेगा. रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि कोरोना का संक्रमण परिवार के सदस्यों में फैला है या नहीं. फिलहाल रिपोर्ट आने के इंतजार में अधिकारियों की टीम पूरी तरह से सावधानी बरत रही है. सिविल सर्जन डॉ नंदकिशोर सिंह का कहना है कि कोरोना मरीज मिलने के बाद जो लोग उनके संपर्क में आये, या मिले, उन्हें कोरोना कांटैक्ट केस कहा जाता है.

डर से भाग रहे थे पुलिसकर्मी, खौफ से अस्पताल परिसर हुआ खाली

कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार के सदस्य जब सदर अस्पताल में पहुंचे, तो कोई सावधानी नहीं थी. अधिकारियों ने जब कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों के आने की सूचना दी, तो डर से पुलिसकर्मी ही भागने लगे. वहीं, अस्पताल में घूम रहे मरीज के परिजनों को जैसे ही पता चला कि पॉजिटिव मरीज के परिवार के सदस्य हैं, तो पूरा अस्पताल परिसर ही खाली हो गया.

लोगों को धैर्य से काम लेते हुए लॉकडाउन का करना होगा पालन : सांसद

कोरोना के महामारी से निबटने के लिए मंगलवार को बिहार आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने बात की. सांसद ने पीपीइ किट की संख्या बढ़ाने और जांच रिपोर्ट समय-समय पर जारी करने को कहा. सांसद ने बताया कि इस महामारी से निबटने के लिए सरकार पूरी तरह से लड़ाई लड़ रही है. लोगों को धैर्य से काम लेना होगा, लॉकडाउन का पालन करना होगा.

उन्होंने कहा कि डीएम अरशद अजीज से भी इस संबंध में बात हुई और कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार को हर संभव मदद पहुंचाने को कहा गया. साथ ही संदिग्धों की जांच प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सिविल सर्जन से बात की. सांसद ने जिला प्रशासन के साथ-साथ संसदीय क्षेत्र के लोगों को इस आपदा में हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.

लोगों से अपील, बाहर मौत है, घर में जीवन

कोरोना का पॉजिटिव केस मिलने के बाद लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार कर लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गयी. अधिकारियों ने लाउडस्पीकर से बोलते हुए कहा कि कोरोना महामारी का रूप ले चुका है. गोपालगंज में संक्रमण फैल चुका है. बाहर मौत है, घर में जीवन है. अब तय आपको करना है. इसलिए घरों में रहिए. प्रशासन आपकी मदद करेगी.

किराना व दवा दुकानें बंद

कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद थावे बाजार में किराना से लेकर दवा दुकानों को बंद करा दिया गया. कुछ दुकानदार जानकारी मिलने पर घर से बाहर भी नहीं निकलें. पुलिस और प्रशासन की ओर से कहा गया है कि किराना का सामान और दवाएं घर पर ही पहुंचायी जायेगी. हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके प्रशासन से मदद मांग सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें