profilePicture

छपरा में मिले 6 नये मरीज, जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 118 हुई

बिहार के सारण जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को सारण जिले में 6 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 118 हो गयी है. जबकि, दो लोगों की मौत हुई है.

By Samir Kumar | June 10, 2020 4:04 PM
an image

छपरा : बिहार के सारण जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को सारण जिले में 6 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 118 हो गयी है. जबकि, दो लोगों की मौत हुई है. सिविल सर्जन डॉ. मधेश्वर झा के अनुसार, छह व्यक्तियों में एकमा प्रखंड के मनीकपुरा के अलग-अलग पांच गांवों में पांच मरीज मिले है. इनमें मानीकपुर गांव का 25 वर्षीय, मिल्की का 38 वर्षीय, सेंदुआर कुंवर टोला का 43 वर्षीय, चनचौरा का 40 वर्षीय तथा केसरी गांव का 50 वर्षीय मरीज शामिल है.

वहीं, दरियापुर के सुल्तानपुर गांव का 32 वर्षीय मरीज भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ये सभी प्रवासी मजदूर है. जो दिल्ली, नोएडा, हरियाणा, गाजियाबाद, फरिदाबाद आदि शहरों से मई माह में अपने गांव आये थे. जिन-जिन व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. उन सभी को छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

उधर, इन व्यक्तियों के करीबी परिवारों के सदस्यों का भी सैंपल जांच के लिए लिया जा रहा है. साथ ही परिवार के सदस्यों को कोरेंटिन किया जा रहा है. मशरक प्रखंड के कर्ण कुदरिया, सोनपुर के शिकारपुर, एकमा के मानिकपुर, मिल्की, केशरी, सेंदुआर टोला, दरियापुर प्रखंड के सुल्तानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद डीएम सुब्रत कुमार सेन ने संबंधित गांवों के आस-पास के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के लिए आवश्यक निर्देश संबंधित बीडीओ, सीओ को दिया है. उधर, छपरा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से जिले के लोगों में कोरोना संक्रमण का भय सता रहा है.

Next Article

Exit mobile version