24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में फिर मिले कोरोना के आठ मरीज, मरीजों के गांवों को सील कर बढ़ायी गयी निगरानी

बिहार के गोपालगंज जिले में हथुआ व फुलवरिया प्रखंडों में फिर कोरोना के आठ मरीज मिले हैं. इस तरह से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 222 हो गयी है. पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना के मरीज रोज मिल रहे हैं. हालांकि, इस बीच कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौट रहे हैं.

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में हथुआ व फुलवरिया प्रखंडों में फिर कोरोना के आठ मरीज मिले हैं. इस तरह से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 222 हो गयी है. पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना के मरीज रोज मिल रहे हैं. हालांकि, इस बीच कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौट रहे हैं.

रविवार को हथुआ में मिले छह कोरोना मरीज सेमरांव पंचायत, अटवां महादेवा, हथुआ पंचायत के मनीछापर, कुसौंधी, माधो मटिहानी व बड़का जिगना के हैं. प्रखंड में रविवार को 75 मरीजों की रिपोर्ट आयी. इसमें ये छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जबकि 20 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. इन लोगों की जांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने के बाद करायी गयी थी.

बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी प्रखंड में आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. 17 जून को 186 संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा गया था. जिसमें 91 की रिपोर्ट शनिवार को आयी थी. इसमें स्वास्थ्यकर्मी, उसके परिजन समेत आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. अब रविवार को भी छह मरीज मिलने से प्रखंड क्षेत्र के लोग सहमे हैं. शनिवार व रविवार को मिले सभी 14 मरीजों को हेल्थ कोरेंटिन सेंटर में भेज दिया गया है.

वहीं, फुलवरिया प्रखंड में रविवार को पाये गये दो कोरोना मरीजों में एक दिल्ली से 16 जून को घर पहुंचा था. जबकि, दूसरा संक्रमित 14 जून को गुवाहाटी से घर आया था. दोनों होम कोरेंटिन में थे. 18 जून को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रखंड के बथुआ बाजार स्थित सहयोगी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के परिसर में 39 प्रवासियों के अलावे बाजार के दुकानदारों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. जिसमें रविवार दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.

मरीजों के गांवों को सील कर बढ़ायी गयी निगरानी

हथुआ प्रखंड में लगातार कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है. संक्रमित मरीजों के गांवों पर नजर रखी जा रही है. सीओ विपिन कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना मरीजों के गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इन गांवों के तीन किमी के दायरे को सील कर निगरानी बढ़ा दी गयी है.

उधर, फुलवरिया में रविवार को दो कारोना मरीज मिलने के बाद श्रीपुर गांव व गिदहां गांव को प्रशासन सील करने की तैयारियों में जुट गया है. रिपोर्ट आते ही बीडीओ कृष्णा राम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन व बीसीएम सुनील कुमार ने दोनों गांवों में पहुंचकर लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग के पालन व मास्क पहनने की सख्त हिदायत दी.

मरीजों के गांवों को किया जायेगा सैनिटाइज

फुलवरिया में पाये गये दोनों मरीजों के गांवों को सैनिटाइज किया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि दोनों संक्रमित मरीजों के गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा. दोनों संक्रमित मरीजों में से एक जो युवक दिल्ली से पहुंचा है वह अपने घर में बिल्कुल अकेला है. जबकि उसका पूरा परिवार दिल्ली में है. वहीं दूसरा संक्रमित युवक गुवाहाटी से पहुंचा है, वह अपने परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य लोगों के संपर्क में आया है. उसके संपर्क में आये लोगों को भी जांच के लिए गोपालगंज भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें