19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video Viral in Bihar : बिना जांच के युवक हुआ कोरोना पॉजिटिव, बोलता रहा- नहीं लिया गया मेरा सैंपल, फिर हम कैसे हो गये संक्रमित

Coronavirus Bihar Latest News Update Araria News अररिया : क्या बिना जांच किये किसी व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव मरीज बता सकते हैं? नहीं न, लेकिन ऐसा ही एक आरोप फारबिसगंज आइसोलेशन सेंटर में भरती मरीज ने वीडियो वायरल करते हुए लगाया है. ऐसे मामले का वायरल वीडियो में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण बिना जांच किये ही एक युवक को कोरोना पॉजिटिव मरीज बता दिया जाना आश्चर्यजनक है.

Coronavirus Bihar Latest News Update Araria News अररिया : क्या बिना जांच किये किसी व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव मरीज बता सकते हैं? नहीं न, लेकिन ऐसा ही एक आरोप फारबिसगंज आइसोलेशन सेंटर में भरती मरीज ने वीडियो वायरल करते हुए लगाया है. ऐसे मामले का वायरल वीडियो में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण बिना जांच किये ही एक युवक को कोरोना पॉजिटिव मरीज बता दिया जाना आश्चर्यजनक है.

इतना ही नहीं स्वास्थ विभाग द्वारा बार-बार उन्हें फोन कर फारबिसगंज के आइसोलेशन वार्ड में भी इलाज के लिए भर्ती भी करा दिया. आइसोलेशन वार्ड में भी युवक बार-बार कहता रहा कि मेरा कोरोना टैस्ट कीजिए, उसके बाद हमें भर्ती लीजियेगा. लेकिन, स्वास्थ विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों ने युवक की एक नहीं मानी व दो दिन इस आइसोलेशन वार्ड में रहने के लिए कह दिया.

हालांकि, युवक अपने घर से ही साइकिल चलाकर आइसोलेशन वार्ड पहुंचा था. इस मामले को लेकर युवक के वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि बिना जांच किए ही स्वास्थ्य विभाग हमें कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज बना दिया. जबकि, जानकार बताते हैं कि युवक का सैंपल नहीं लिया गया है तो उनका जांच स्वास्थ विभाग के तरफ से करना चाहिए था. जिसके बाद ही युवक को आइसोलेशन में भर्ती करना चाहिए था.

युवक अगर कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं भी है तो वह आइसोलेशन वार्ड जाने के बाद भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज हो सकता है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग इस बात से साफ इनकार कर रहा है कि उसका जांच नहीं हुआ है. बहरहाल एक बार सदर अस्पताल के ट्रूनेट सेंटर के टेक्निशियन पर यह आरोप लग चुके हैं कि उनके द्वारा सही तरीके से जांच नहीं किये जाने के कारण पटना में उनकी फजीहत हो चुकी है. जिसको लेकर सीविल सर्जन के द्वारा स्पष्टीकरण भी पूछा जा चुका है.

जब मेरा सैंपल ही नहीं लिया गया तो मैं कैसे हो गया पॉजिटिव : युवक

युवक को स्वास्थ विभाग ने बिना जांच किए ही उसे कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया. यह आरोप उक्त युवक ने वीडियो बनाकर लगाया है. युवक का कहना है कि वह सदर अस्पताल कोरोना जांच कराने गये थे. सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद युवक का सैंपल नहीं लिया गया. युवक को बताया गया कि कोरोना जांच सैंपल किट खत्म हो गया है, आप दूसरे दिन आइए. जिसके बाद युवक अपने घर चला गया.

तीसरे दिन युवक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कॉल कर उक्त युवक को जानकारी दी कि आपका रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. जल्द से जल्द फारबिसगंज के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती होने का फरमान सुना दिया गया. जबकि, युवक का कहना है कि मेरा कोरोना वायरस का सैंपल लिया गया ही नहीं तो मेरा रिपोर्ट रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे हो गया.

युवक का लिया गया था सैंपल

युवक का जांच हुआ था. जांच के बाद उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. युवक कह रहा है मेरा सैंपल लिया गया ही नहीं. यह बात युवक गलत बोल रहा है. जबकि 15 दिन पूर्व ही सैंपल जांच किट खत्म हो गया था जो कि दूसरे दिन ही आ गया था. (डॉ मो मोईज,कोरोना सेंटर के नोडल पदाधिकारी)

मामले की जा रही है तहकीकात

बिना सैंपल का जांच किये ही किसी का रिपोर्ट कैसे आ जायेगा. युवक गलत बोल रहा है, फिर भी मामले की तहकीकात की जा रही है. (डॉ सीपी मंडल, एसीएमओ)

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें