26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन के लिए डॉक्टर के पास पहुंची महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं!

बिहार के मुंगेर जिले में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बाड़ा मुहल्ले में एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है. जिसे मेडिकल टीम को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. वरीय अधिकारी एवं पुलिस टीम की मौजूदगी में महिला को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करायी गयी. रविवार को उसके परिजनों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. अगर इसमें कोई भी पॉजिटिव निकलता तो जिले में एक बार पुन: चेन प्रारंभ होने का खतरा है.

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बाड़ा मुहल्ले में एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है. जिसे मेडिकल टीम को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. वरीय अधिकारी एवं पुलिस टीम की मौजूदगी में महिला को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करायी गयी. रविवार को उसके परिजनों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. अगर इसमें कोई भी पॉजिटिव निकलता तो जिले में एक बार पुन: चेन प्रारंभ होने का खतरा है.

बताया जाता है कि हजरतगंज बाड़ा की एक 40 वर्षीय महिला अपना पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए निजी चिकित्सक के पास गयी. नये नियमों के तहत महिला को पहले कोरोना का टेस्ट कराने को कहा गया है. कोरोना निगेटिव रहने के बाद ही उसका ऑपरेशन चिकित्सक द्वारा किया जाना था. जिसके बाद महिला ने 10 जून को सदर अस्पताल के माध्यम से कोरोना टेस्ट के लिए स्वाव दिया.

11 जून को वह पॉजिटिव निकली. जिसके बाद मेडिकल टीम उसे आइसोलेशन वार्ड में भरती कराने के लिए लाने गयी. लेकिन, महिला और उसके परिजन यह मानने को तैयार नहीं थे कि वह पॉजिटिव है. जब मेडिकल टीम उसे लाने में असफल रही तो जिले के एक वरीय अधिकारी पुलिस के साथ महिला के घर पहुंची. काफी जद्दोजहद के बाद महिला को आइसोलेशन वार्ड में भरती कराया.

कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं !

जब महिला में कोरोना पॉजिटिव निकला तो स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासनिक महकमा उसका ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाने में जुट गयी. लेकिन, समाचार लिखे जाने तक महिला या उसके परिजन ने कुछ नहीं बताया. परिजनों का कहना था कि वह घर पर ही थी. कहीं बाहर नहीं गयी थी. जिसके बाद प्रशासन की परेशानी काफी बढ़ गयी है. प्रशासनिक स्तर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि मुंगेर में एक बार पुन: नया चेन का शुरुआत हो सकता है.

बताया जाता है कि उसके घर में मात्र चार सदस्य है. रविवार को चारों सदस्यों का स्वाव जांच के लिए लिया गया. सोमवार को जांच रिपोर्ट आने की संभावना है. अगर इसमें कोई भी पॉजिटिव निकलता है तो उसके संपर्क में आये लोगों का न सिर्फ पता लगा कर जांच किया जायेगा. बल्कि, हजरतगंज बाड़ा को नया कंटनमेंट जोन घोषित किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें