Bengal Assembly Election 2021: चुनाव से पहले कोलकाता में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में करीब 2200 नए केस, पांच की मौत
Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में विधानसभा चुनाव से पहले कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में करीब 2200 नए केस मिले हैं, जबकि पांच मरीजों की मौत हो गयी है. वहीं कोलकाता में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सीएम ममता बनर्जी ने सभी चुनावी जनसभा को रद्द कर दी है. बता दें कि कोलकाता की 11 सीटों पर दो चरणों में 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान है.
Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में विधानसभा चुनाव से पहले कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में करीब 2200 नए केस मिले हैं, जबकि पांच मरीजों की मौत हो गयी है. वहीं कोलकाता में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सीएम ममता बनर्जी ने सभी चुनावी जनसभा को रद्द कर दी है. बता दें कि कोलकाता की 11 सीटों पर दो चरणों में 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान है.
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,419 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 24 घंटे में 28 लोगों की मौत हुई है, जबकि राजधानी कोलकाता में 2,197 संक्रमित मरीज मिले हैं. कोलकाता में कोरोना वायरस से करीब पांच लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्य में इसी के साथ स्वस्थ होनेवाले लोगों की संख्या बढ़ कर 5,99,721 हो चुकी है. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 49,638 हो चुकी है, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं अब तक कोरोना वायरस से 10,568 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य का रिकवरी रेट घट कर 90.88% पहुंच चुका है.
ममता ने रद्द की रैली और जनसभा- कोलकाता में बढ़ते केस को देखते हुए ममता बनर्जी ने बंगाल में रैली और जनसभा को रद्द कर लिया है. टीएमसी की ओर से बताया गया है कि कोलकाता में अब ममता बनर्जी चुनाव प्रचार नहीं करेंगी. यहां पर अब ममता बनर्जी सिर्फ 26 अप्रैल को एक प्रतीकात्मक मीटिंग करेंगी.
कोलकाता में दो चरणों में होना है चुनाव– बंगाल की राजधानी कोलकाता में दो चरणों में मतदान होना है. कोलकाता नगर निगम के तहत विधानसभा की कुल 11 सीट है, जिसपर आयोग ने दो फेज में मतदान कराने का फैसला किया है. कोलकाता पोर्ट, भवानीपुर, रासबिहारी और बालीगंज सीट पर 26 अप्रैल को मतदान है, जबकि चौरंगी, ईटाली, बेलेघाटा, जोड़ासांकू, श्यामपूकुर, मनिकतल्ला और काशीपुर बेलेगछिया सीट पर 29 अप्रैल को वोटिंग है.
Posted By: Avinish kumar mishra