लंदन : कोरोना वायरस से बचाव के तहत प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के मैचों के दौरान खिलाड़ी और अधिकारी एक दूसरे से हाथ नहीं मिलायेंगे. लीग ने गुरुवार को कहा कि चिकित्सा परामर्श से जुड़ा अगला नोटिस जारी होने तक खिलाड़ी और अधिकारी हाथ नहीं मिलायेंगे जो कि फुटबाल मैचों में एक परंपरा रही है.
लीग ने बयान में कहा, ‘कोरोना वायरस नाक और मुंह के जरिए फैलता है और हाथ मिलाने से यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंच सकता है.’ फ्रेंच लीग ने भी बुधवार से इसी तरह के उपाय अपनाने शुरू कर दिये हैं.
प्रीमियर लीग में शीर्ष पर चल रहे लिवरपूल ने भी कहा कि वह मैच के दिनों में बच्चों का उपयोग नहीं करेगा. अमूमन बच्चे मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों का हाथ पकड़कर मैदान पर जाते हैं. ब्रिटेन में गुरुवार तक 115 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.