बंगाल में फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में मिले 3042 संक्रमित, डॉक्टर समेत 58 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में कोरोना का ग्राफ शनिवार को एक बार फिर चढ़ गया है. 45,781 नमूनों की जांच में 3,042 पॉजिटिव मिले हैं. पिछले 24 घंटे में एक डॉक्टर समेत 58 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.
कोलकाता (शिव राउत) : पश्चिम बंगाल में कोरोना का ग्राफ शनिवार को एक बार फिर चढ़ गया है. 45,781 नमूनों की जांच में 3,042 पॉजिटिव मिले हैं. पिछले 24 घंटे में एक डॉक्टर समेत 58 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.
इन्हें लेकर प्रदेश में अब तक कुल 1,77,701 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कुल 3,510 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 3,248 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसकी वजह से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 1,50,801 हो चुकी है.
इसके साथ ही राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या में 264 की गिरावट आयी है और अब 23,390 सक्रिय मामले हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बंगाल के रिकवरी रेट में लगातर सुधार भी हो रहा है. रिकवरी रेट 84.86 फीसदी तक पहुंच गया है.
Also Read: Health News: नयी चिकित्सा पद्धति से एक दिन में कालाजार का इलाज, झारखंड के इन 4 जिलों में शुरू हुआ कालाजार उन्मूलन अभियान
24 परगना में तेजी से फैल रहा संक्रमण
कोलकाता के बाद अब उत्तर व दक्षिण 24 परगना में काफी तेजी से कोरोना वायरस लोगों को शिकार बना रहा है. उत्तर 24 परगना में पिछले 24 घंटे में 559 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है. जिले में अब 37,121 लोग संक्रमित हो चुके हैं एवं 797 लोगों की मौत हो चुकी है.
Also Read: कोलकाता में नवजात ने कोरोना को दी मात, पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन की पाबंदियों में दी और राहत
उधर, दक्षिण 24 परगना में एक दिन में 217 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हुई है. कोलकाता में 548 लोग संक्रमित हुए हैं और 18 संक्रमित लोगों की मौत हो गयी है. यहां अब तक 42, 543 लोग संक्रमित हो चुके हैं एवं 1,368 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना से चिकित्सक की मौत
अब कोरोना से नॉर्थ बंगाल के एक डॉक्टर की मौत कोलकाता के इएम बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में हुई है. मृत चिकित्सक का नाम चिन्मय कर (52) था. जानकारी के अनुसार, कोरोना मरीजों की चिकित्सा के दौरान डॉ कर संक्रमित हुए थे. उन्हें उत्तर बंगाल के एक निजी अस्पताल से कोलकाता रेफर किया गया था. उन्हें शुक्रवार को महानगर के डिशुन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया.
Posted By : Mithilesh Jha