Loading election data...

Coronavirus : राज्य में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 2,216 नये मरीज

राज्य में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 2,216 नये मरीज मिले हैं, जबकि 35 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2020 4:27 AM

कोलकाता : राज्य में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 2,216 नये मरीज मिले हैं, जबकि 35 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामले के बीच पिछले 24 घंटे में पहली बार 15 हजार से अधिक नमूने जांचे गये हैं. एक दिन में 15,485 नमूने जांचे गये हैं. शुक्रवार को राज्य का संक्रमण दर 6.98 फसदी रहा. गौरतलब है कि गुरुवार को रिकॉर्ड संख्या में लोग संक्रमित हुए थे.

इस दिन 2,436 लोग पॉजिटिव पाये थे, जबकि 34 लोगों की मौत हुई थी. इसके तुलना में शुक्रवार को कम लोग संक्रमित हुए हैं. बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 53,973 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1,290 लोगों की मौत कोरोना के वजह से हुई है, जिसमें में केवल कोलकाता में 658 लोगों की मौत अब तक हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,873 संक्रमित लोग स्वस्थ हुए हैं. इन्हें लेकर अब तक 33, 529 लोग ठीक हो चुके हैं.

रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है, जो 61.16 से बढ़ कर 62.12 फीसदी हो गयी है.

बेड से अधिक हुए मरीज : अब सक्रिय मरीजों की संख्या 18,846 से बढ़ कर 19,154 हो गयी है, जबकि राज्य में कोरोना रोगियों की चिकित्सा के लिए मात्र 11,239 बेडों की व्यवस्था रखी गयी है. महानगर के अधिकांश निजी अस्पतालों फुल हैं. इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में लगभग 59 फीसदी बेड खाली बताये जा रहे हैं.

कोलकाता में स्थिति गंभीर : संक्रमण के मामले में कोलकाता की स्थिति गंभीर बनी हुई है. राज्य में कोलकाता से ही सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. महानगर में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 699 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 16 लोगों की मौत हुई है. कोलकाता में अब तक 16,826 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, अब तक 658 लोगों की मौत हो चुकी है.

दूसरे स्थान पर उत्तर 24 परगना : संक्रमण के मामले में राज्य में दूसरे स्थान पर उत्तर 24 परगना जिला है. जिले में पिछले 24 घंटे में 567 लोग संक्रमित हुए, जबकि छह लोगों की मौत हुई है.

इन जिलों में भी हुई मौत : पिछले 24 घंटे में हावड़ा में तीन, हुगली में एक, दक्षिण 24 परगना में तीन, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर व कूचबिहार जिले में एक-एक और जलपाईगुड़ी में तीन लोगों की मौत हुई है.

मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ क्वार्टर में हैंड सैनिटाइजशेन की व्यवस्था : कोलकाता मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ क्वार्टर में कोरोना का संक्रमण फैला हुई है. यहां रहनेवाले 20 से अधिक अस्पताल कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं. पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से क्वार्टर सैनिटाइज्ड नहीं कराया जा रहा है. ऐसे में भाजपा नेता सुमन पाल ने अपने खर्च में क्वार्टर के ब्लॉक ए, बी, सी और डी में हैंड सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की है, ताकि यहां रहेनेवाले कोरोना वाॅरियर्स स्वस्थ रह सकें.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version