Jharkhand news: कोडरमा जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलना शुरू हो गया है. आलम यह है कि पिछले तीन दिनों से जहां दर्जन भर कोरोना संक्रमित मिल रहे थे, वहीं गुरुवार को रिकार्ड 26 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 68 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को RTPCR से हुई जांच में 18, रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से हुई जांच में 4 और ट्रू नेट जांच में 4 संक्रमितों की पुष्टि हुई. इधर, बढ़ रहे मामलों के बीच डीसी आदित्य रंजन ने लोगों से कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करने की अपील की है. साथ ही वैक्सीन लगाने की अपील जारी की है. डीसी के अनुसार, कोरोना गाइडलाइन सबसे पहले सरकारी कर्मियों को नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि आमलोगों में जागरूकता आये.
डीसी के अनुसार, जिले में कोरोना का केस बढ़ना चिंतनीय है, पर स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है. ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह चालू है. जिले में आपात स्थिति से निबटने की पूरी तैयारी है. मालूम हो कि कोडरमा में पिछले चार दिनों में ही कोरोना के 67 मामले सामने आ चुके हैं. गत 20 व 21 दिसंबर को जहां 12-12 संक्रमितों की पहचान हुई थी, वहीं 22 दिसंबर को 13 व अब 23 दिसंबर को एक साथ 26 नये संक्रमित मिले हैं. इस सीजन में पहला संक्रमित 5 दिसंबर को एक स्कूली छात्रा मिली थी. इसके बाद से अब तक 73 मामले सामने आ चुके हैं.
जिले में कोरोना संक्रमित शहर से लेकर गांव तक में मिल रहे हैं. गुरुवार को मिले 26 नये संक्रमितों में सभी अलग-अलग जगह के रहनेवाले हैं. ऐसे में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के आसार हैं. पिछले तीन दिनों से जहां दर्जन भर कोरोना संक्रमित मिल रहे थे, वही गुरुवार को रिकार्ड 26 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जाने से हड़कंप की स्थिति है. इन नये केस के साथ ही जिले में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 68 हो गई है.
Also Read: कोडरमा में एक दिन में मिले 12 नये कोरोना संक्रमित, सदर हॉस्पिटल की महिला चिकित्सक सहित 5 कर्मी पॉजिटिव
सदर अस्पताल के चिकित्सक व डीसीएचसी के नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया कि गुरुवार को मिले 26 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को फोन द्वारा सूचित कर DCHC में भर्ती होने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने से कोरोना मामले में तेजी आयी है. सभी लोग कोविड नियमों का पालन करें, जिन्होंने अपना टिका नहीं लिया है. वो अविलंब कोविड टीका लें. नियमों का कड़ाई से पालन करें. मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें. भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से परहेज करें.
तारीख: संक्रमितों की संख्या
5 दिसंबर : 01
9 दिसंबर : 02
15 दिसंबर : 02
16 दिसंबर : 01
18 दिसंबर : 03
19 दिसंबर : 01
20 दिसंबर : 12
21 दिसंबर : 12
22 दिसंबर : 13
23 दिसंबर : 26
जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन अब सख्ती बरतेगा. कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने को लेकर जांच अभियान चलाने से लेकर अन्य स्तर से सख्ती बरती जाएगी. सख्ती की शुरुआत पहले सरकारी कार्यालयों से होगी. अगर सरकारी कार्यालयों में पदाधिकारी व कर्मी कोविड गाइडलाइन का पालन करते नहीं मिलेंगे यानी बिना मास्क के दिखेंगे तो उन्हें तत्काल निलंबित करने की कार्रवाई होगी.
समाहरणालय स्थित सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि जिले में हाल के दिनों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ना चिंतनीय है. हमने संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए अब अधिक से अधिक जांच व कोविड अनुरूप व्यवहार के पालन को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. जिले में नीचले स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाओं को तीसरी लहर के मद्देनजर सुदृढ़ किया जा रहा है. इंजीनियरिंग कॉलेज को फिर से डीसीएचसी के रूप में चिन्हित किया गया है. सदर अस्पताल में पहले से डीसीएचसी संचालित है. ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह कार्यरत है. सभी सीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जा रही है. 43 स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया चल रही है, ताकि आने वाले समय में सदर अस्पताल पर लोड कम हो सके.
उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में हाल में 16 नए डॉक्टर मिले हैं. ओवरऑल जिले में डॉक्टरों की कमी तो है, पर इसी व्यवस्था में हम अच्छा करने का प्रयास कर रहे हैं. डीसी ने आगे कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए आम लोगों का भी सहयोग जरूरी है. लोग मास्क पहनें व सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें इसके लिए जागरूकता अभियान पर जोर दिया जाएगा. साथ ही जांच अभियान भी चलेगा.
डीसी ने बताया कि हाल के दिनों में वैक्सीनेशन में काफी तेजी आई है. जिले में 4,10,156 को पहला और 2,32,009 को दूसरा डोज दिया जा चुका है. 20 जनवरी तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर डीएफओ सूरज कुमार सिंह, डीडीसी लोकेश मिश्रा, एसी अनिल तिर्की, स्थापना उप समाहर्ता पारस यादव, सीएस डॉ. डी.पी सक्सेना, डीटीओ भागीरथ प्रसाद, श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, डीएमओ दारोग राय, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाईक, एपीआरओ अविनाश मेहता व अन्य मौजूद थे.
वहीं, सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना ने बताया कि हाल के दिनों में 43 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें से चार संक्रमित सदर अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि दो का रांची में इलाज चल रहा है. शेष लोग होम आइसोलेशन में हैं. कुछ संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री है. ऐसे में रैंडमली पांच संक्रमितों का जीनोम सिक्वेंसिंग करते हुए सैंपल जांच के लिए भुनेश्वर भेजा गया है.
Posted By: Samir Ranjan.