कोरोना वायरस : बंगाल, बिहार समेत कई सीमा चौकियों पर जांच की गृह सचिव ने की समीक्षा
Coronavirus : Home Secretary Reviews Border Posts including West Bengal Bihar. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर पड़ोसी देशों से सड़क मार्ग के जरिये आ रहे लोगों की जांच की समीक्षा की. अधिकारियों से प्रवेश बिंदुओं पर चौबीसों घंटे डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा.
कोलकाता/नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर पड़ोसी देशों से सड़क मार्ग के जरिये आ रहे लोगों की जांच की समीक्षा की. अधिकारियों से प्रवेश बिंदुओं पर चौबीसों घंटे डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा.
उन्होंने पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड और पंजाब के मुख्य सचिवों, डीजीपी और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) तथा एसएसबी के महानिदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर मौजूदा स्थिति और सीमा चौकियों से देश में दाखिल हो रहे लोगों की जांच के बारे में जानकारी हासिल की.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि भल्ला ने पड़ोसी देशों से सड़क मार्ग के जरिये आ रहे लोगों की जांच की स्थिति की समीक्षा की. राज्य सरकारों को सभी पारगमन बिंदुओं पर डॉक्टरों द्वारा नियमित जांच करने और ग्राम सभाओं के जरिये अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर रहने वाले लोगों को सतर्क करने को भी कहा गया है.
अधिकारी ने बताया कि भल्ला ने सभी अधिकारियों से चौबीसों घंटे डॉक्टरों को तैनात करने को कहा है, ताकि पूरी जांच की जा सके.