Coronavirus in Bengal : कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 542 केस सामने आये. एक दिन में यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16,190 हो गयी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार (26 जून, 2020) को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी.
बुलेटिन के अनुसार, पहली बार राज्य के रिकवरी रेट में भी गिरावट आयी है. पिछले 24 घंटे में रिकवरी रेट 65.12 फीसदी से लुढ़क कर 65.07 फीसदी पर पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे में 345 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इन्हें लेकर अब तक 10,535 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अब तक 616 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या अब 4,852 से बढ़ कर 5,039 हो गयी है. उधर, संदिग्धों के नमूने जांचने के मामले में बंगाल अभी भी काफी पीछे है.
Also Read: पीएम मोदी से ममता ने कहा : कोयला खनन में शत-प्रतिशत प्रतिशत एफडीआइ के निर्णय पर पुनर्विचार करें
पिछले 24 घंटे में 9,537 नमूने जांचे गये हैं. अब तक कुल 4,48,795 सैंपल की जांच हो चुकी है. इनमें से 3.61 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. अब 7,330 कोरेंटिन सेंटर में हैं, जबकि 90,771 होम कोरेंटिन में हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना का पहला मामला कोलकाता में सामने आया था. साढ़े तीन महीने के बाद भी महानगर की स्थिति में किसी तरह की सुधार नहीं है. महानगर में महामारी का प्रकोप लगातार जारी है. महानगर में पिछले 24 घंटे में 128 लोग संक्रमित हुए हैं. एक दिन में 3 लोगों की मौत हुई है. यहां अब तक कुल 5,261 संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 354 लोगों की मौत हो चुकी है. अब कोरोना के 1,893 सक्रिय मामले हैं. कोलकाता में अब तक 3,014 लोग ठीक भी हो चुके हैं. गत 24 घंटे 86 लोग स्वस्थ हुए हैं.
बुलेटिन के अनुसार, गत 24 घंटे में कोरोना से कोलकाता में 3, दक्षिण 24 परगना में 1, हावड़ा में 4, हुगली में 1 और दार्जिलिंग में 1 व्यक्ति की मौत हुई है.
Posted By : Samir ranjan.