Coronavirus in Bengal : कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) बेकाबू होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की तादाद में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. राज्य में पहली बार 24 घंटे में 1,690 नये मामले सामने आये हैं. इससे पहले बुधवार को 1,589 लोग संक्रमित हुए थे.
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, अब कुल कंफर्म केस की संख्या बढ़ कर 36,117 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 23 लोगों की मौत हुई है. इन्हें लेकर अब तक 1,023 लोगों की मौत हो चुकी है.
बुलेटिन के अनुसार, एक दिन में 735 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इन्हें लेकर अब तक 21,415 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 13,679 हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 13,180 नमूने जांचे गये हैं. राज्य के रिकवरी रेट में फिर गिरावट देखी गयी है. राज्य का रिकवरी रेट 60.06 से लुढ़क कर 59.29 फीसदी हो चुका है.
Also Read: राज्यपाल और ममता विवाद में कूदी भाजपा, कहा- मुख्यमंत्री पद की मर्यादा का कर रही हैं उल्लंघन
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, एक दिन में कोलकाता में 12, उत्तर 24 परगना में 7, हुगली में 2, हावड़ा में 1 और दार्जिलिंग जिले में 1 व्यक्ति की मौत हुई है.
वैसे तो राज्य के सभी जिलों में कोरोना का प्रकोप फैला हुआ है. राज्य के सभी जिले संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन कोलकाता, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, हावड़ा व हुगली जिले में संक्रमण बुरी तरह से फैला हुआ है. संक्रमण के मामले में प्रथम स्थान पर कोलकाता है. यहां पिछले 24 घंटे में 496 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि अब तक 11,471 संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, अब तक 537 लोगों की मौत हो चुकी है.
दूसरे स्थान पर उत्तर 24 परगना जिला है. इस जिले में 24 घंटे में 403 लोग संक्रमित हुए हैं. अब तक जिले में 7,035 लोग संक्रमित हो चुके हैं. चौथे स्थान पर हावड़ा है. यहां 24 घंटे में 183 लोग संक्रमित हुए हैं और कुल 4,573 संक्रमित हो चुके हैं. पांचवें स्थान पर दक्षिण 24 परगना है. यहां अब तक 2,786 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 146 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं, हुगली में एक दिन में 81 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, अब तक 1,768 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
Posted By : Samir ranjan.