Loading election data...

बिहार के जेल में कोरोना का कहर, गोपालगंज मंडल कारा में 86 कैदी हुए पॉजिटिव, मचा हड़कंप

सोमवार को चनावे स्थित गोपालगंज मंडल कारा में 86 बंदी संक्रमित पाये गये. डॉक्टरों की निगरानी में सभी मरीजों का इलाज शुरू किया गया. वहीं 24 घंटे में जिले में कोरोना के 345 नये मरीज मिले. हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रमेश राम के अनुसार सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में कुल 83 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट हुआ. इसमें चार कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी, जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2021 12:15 PM

सोमवार को चनावे स्थित गोपालगंज मंडल कारा में 86 बंदी संक्रमित पाये गये. डॉक्टरों की निगरानी में सभी मरीजों का इलाज शुरू किया गया. वहीं 24 घंटे में जिले में कोरोना के 345 नये मरीज मिले. हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रमेश राम के अनुसार सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में कुल 83 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट हुआ. इसमें चार कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी, जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा था.

हथुआ अस्पताल में बने डेडिकेटेड सेंटर में अभी 49 तथा आइसोलेशन सेंटर में 32 मरीजों का इलाज चल रहा है. उधर, दूसरी ओर चनावे स्थित मंडल कारा में बड़ी संख्या में बंदियों के संक्रमित पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग से मेडिसिन किट लेकर डॉक्टरों की टीम जेल में पहुंची.

चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य टीम के सदस्य डॉ शत्रुंजय कुमार अपने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ 86 मेडिसिन किट लेकर पहुंचे, जहां पर कोरोना पॉजिटिव हुए 86 बंदियों को इलाज किया जा रहा है. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि तीन सौ बंदियों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी गयी है. वहीं जेल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जल्द ही सभी बंदियों का वैक्सीनेशन कराया जायेगा. बीमार कैदियों का इलाज चल रहा है.

Also Read: रणभूमि में बदल गयी भारत-नेपाल की खुली सीमा, नेपाल पुलिस ने भारतीयों पर भांजी लाठी तो बढ़ा बवाल, बॉर्डर पर SSB जवानों की तैनाती

जिले में कोरोना का खतरनाक संक्रमण गोपालगंज सदर और कुचायकोट प्रखंड में सबसे अधिक एक्टिव है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार सदर प्रखंड में 316 तो कुचायकोट में 200 संक्रमित मरीज एक्टिव हैं. वहीं सबसे कम एक्टिव मरीज की संख्या वाला प्रखंड कटेया, थावे, विजयीपुर है.

कटेया में 49, थावे में 53 तो विजयीपुर में 62 एक्टिव मरीज हैं. वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या 1292 तक पहुंच गयी है. सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन 175 गोपालगंज सदर प्रखंड और 151 कुचायकोट में बनाया गया है. बिहार के गोपालगंज मंडल जेल में 86 कैदी हुए कोरोना पॉजिटिव तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version