बेतिया : जीएमसीएच अस्पताल के आइसोलेशन केंद्र में भर्ती कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने ऑपरेशन के बाद स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. उक्त महिला पूर्वी चंपारण की रहनेवाली मालती देवी है. डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि कोविड-19 से ग्रसित पूर्वी चंपारण की एक गर्भवती महिला को शनिवार की शाम बेहतर उपचार के लिये जीएमसीएच लाया गया, जिसे उपचार के लिए आइसोलेशन केंद्र में रखा गया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य डॉ विनोद प्रसाद ने बताया कि मालती देवी शाम से ही प्रसव पीड़ा से बेचैन थी, उनका प्रसव जरूरी था.
सर्जरी के लिए डॉ अमरनाथ गुप्ता, डॉ. मालविका कुमुद ,डॉ संदीप कुमार व अन्य चिकित्सकों की एक टीम बनायी गयी. पहले तो नार्मल डिलेवरी कराने का प्रयास हुआ. लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने का निर्णय लिया. करीब आधे घंटा के ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों ने महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे को सुरक्षित निकाला. महिला व उसका बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. चिकित्सकों की टीम ने बच्चों को सुरक्षित निकालकर उसके पिता के हवाले कर दिया है. बच्चे की मां को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जबकि बच्चे को लेकर उसके पिता आइसोलेशन वार्ड के निचले तल्ले में स्थित एक कमरे में है. डीएम कुंदन कुमार ने जीएमसीएच के डॉक्टरों की टीम के प्रयास की सराहना भी की है. सभी डॉक्टरों के काम की प्रशंसा कर रहे हैं.